बहू के मायका वालों पर लगाया मारपीट व छिनतई का आरोप

बोकारो : सेक्टर 12 इ निवासी फुल कुमारी देवी की शिकायतवाद पर शनिवार को सेक्टर 12 थाना में मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज किया गया है. मामले में यूपी के देवरिया निवासी कोमल यादव, चंपा देवी, विनोद यादव व अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. फुल कुमारी के अनुसार, उनका पुत्र नरेंद्र यादव सीमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2019 6:34 AM

बोकारो : सेक्टर 12 इ निवासी फुल कुमारी देवी की शिकायतवाद पर शनिवार को सेक्टर 12 थाना में मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज किया गया है. मामले में यूपी के देवरिया निवासी कोमल यादव, चंपा देवी, विनोद यादव व अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. फुल कुमारी के अनुसार, उनका पुत्र नरेंद्र यादव सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत है.

अगस्त 2017 में पुत्र का विवाह कोमल देवी के साथ हुआ था. विवाद के कुछ दिनों बाद सूचिका का पुत्र अपनी ड्यूटी पर चला गया. इसके बाद बहू रोज छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा कर कुछ दिनों बाद अपने मायका चली गयी. सूचिका अपने रिश्तेदारों को लेकर बहू का विदाई कराने के लिए उसके मायके भी गयी. वहां गाली-गलौज व अपमानित कर सूचिका को भगा दिया गया.

19 फरवरी 2019 को बहू के मायका के सदस्य सूचिका के घर आये. गाली-गलौज व मारपीट की. घटना के दौरान अभियुक्तों ने सोना का चैन भी छीन लिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version