दीपक सवाल, कसमार
आजसू पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने रविवार को गिरिडीह लोकसभा के आजसू-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में कसमार प्रखंड में रोड शो शुरू किया. निर्धारित समय से करीब तीन घंटा विलंब सुदूरवर्ती हिसिम पहाड़ के त्रियोनाला गांव से रोड शो शुरू हुआ. केदला, हिसिम, पिरगुल, खुदीबेड़ा, हरनाद, सिंहपुर, खैराचातर, बगदा, जामकुदर, मंजूरा, कसमार, पोंडा होते हुए दांतू और सोनपुरा तक रोड शो आयोजित हुआ.
इस दौरान सैकड़ों बाइक व चार चक्का वाहनों का काफिला उनके साथ था. जगह-जगह कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कुड़मालि भाषा में ग्रामीणों को रिझाया. देश हित में मोदी को पुनः पीएम बनाने की वकालत की.
कहा : ‘एक टा आदना-सा देस भी पहिले भारत के धमकावत रहे हला. मकीन पांच साले मोदी भारत के अइसन मजबूत बनवाला कि आब काकरो हिम्मत नखे हामर देश तरफ गलत नजइर से देखेकर’. श्री महतो ने कहा कि आपके खेत का एक चौका मिट्टी अगर कोई काटकर ले जाता है तो आप थाना जाते हैं. फिर यह तो अपने देश की बात है. मोदी के हाथों ही देश सुरक्षित है और देश का विकास भी.
श्री महतो ने कहा कि मोदी ने अपने कार्यों की बदौलत पूरे देश का विश्वास जितने का काम किया है. उज्जवला योजना के तहत वे गरीबों के चूल्हों तक पहुंचे. शौचालय बनवाकर महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाया. देश के हर धर्म-समुदाय के लोगों को समान तरजीह दी. श्री महतो ने कहा कि मोदी को छोड़कर देश में अब दूसरा कोई नेता नहीं है. महागठबंधन अभी तक यह बताने की स्थिति में नहीं है कि उनका नेता कौन है. जो यह नहीं बता पा रहा है कि उनका पीएम कौन होगा, उनके हाथों देश नहीं सौपा जा सकता.
श्री महतो ने कहा कि हम भले गिरिडीह लोकसभा जितने जा रहे है, लेकिन इस पेड़ की जड़ गोमिया में ही रहेगी. इसलिए इस जड़ को जितना मजबूत करेंगे, पेड़ उतना ही फैलेगा. रोड शो में आजसू के केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो, पूर्व विधायक छत्रुराम महतो, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बानेश्वर महतो, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, विमल कुमार जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि प्रताप सिंह, आजसू प्रखंड अध्यक्ष धनलाल कपरदार, कौशल्या देवी, बबीता देवी, सरस्वती सिंह, रामसेवक जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, उमेश चौबे, महानंद महतो, घनश्याम महतो, मृत्युंजय कपरदार, उमेश कुमार जायसवाल, लक्ष्मीकांत महतो, कलीम अंसारी, मनबोध घासी, भरत साव, सूरज टुडू, जितेश भट्टाचार्य, अमूल्य जायसवाल, सूरज जायसवाल, मनोज महतो, किशोर महतो, राजेश कुमार राय, राजेश मुर्मू, कपिलेश्वर महतो, डब्लू शर्मा, कमरुल होदा, प्रवीण जायसवाल आदि शामिल थे.