बोकारो : बेटी की शादी का कार्ड बांट कर लौट रहे बीएसएलकर्मी

बेकाबू ट्रक ने टेंपो और बाइक को चपेट में लिया दुर्घटना में चार घायल बोकारो : माराफारी थाना क्षेत्र में सिवनडीह के पास एनएच पर एक ट्रक (डब्ल्यूबी 43-0888) ने मंगलवार दिन लगभग 11 बजे एक टेंपो और एक बाइक (जेएच 09 एए 9627) को धक्का मार दिया. बाइक सवार बीएसएल कर्मी बालीडीह थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2019 9:35 AM
बेकाबू ट्रक ने टेंपो और बाइक को चपेट में लिया
दुर्घटना में चार घायल
बोकारो : माराफारी थाना क्षेत्र में सिवनडीह के पास एनएच पर एक ट्रक (डब्ल्यूबी 43-0888) ने मंगलवार दिन लगभग 11 बजे एक टेंपो और एक बाइक (जेएच 09 एए 9627) को धक्का मार दिया. बाइक सवार बीएसएल कर्मी बालीडीह थाना क्षेत्र के झोपड़ो निवासी सूरज तुरी (48) की मौत हो गयी.
टेंपो में सवार चार लोग जख्मी भी हो गये. सूरज तुरी बोकारो इस्पात संयंत्र के ट्रैफिक विभाग में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे और अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांट कर घर लौट रहे थे. सिवनडीह टर्निंग प्वाइंट पर तेज रफ्तार ट्रक ने पहले टेंपो को धक्का मारा.
इसके बाद चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास करने लगा और इसी दौरान ट्रक ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया. ट्रक के चक्का से सूरज तुरी का सिर कुचल गया. इसके बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया. घायल टेंपो सवारों में चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डूमरजोर निवासी केदार रजवार, मधुकपुर निवासी मिथिलेश कुमार, तेलमच्चो निवासी परी देवी व चास के बाउरी मोहल्ला निवासी मानदेव बाउरी शामिल हैं. घायलों को स्थानीय लोगों ने दूसरे वाहन से बोकारो जनरल अस्पताल भेजा.
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी. सूचना पाकर ट्रैफिक डीएसपी, सीसीआर डीएसपी, माराफारी, बालीडीह, बीएस सिटी थाना पुलिस पहुंची.
स्थानीय लोग मृतक के आश्रित को नौकरी, मुआवजा और सिवनडीह में ब्रेकर बनाने की मांग की. सड़क जाम हटवाने के लिए पुलिस को लोगों से भी कई बार जूझना पड़ा. लगभग दो घंटे के बाद सड़क के एक तरफ का जाम हटाया गया. इसके बाद आवागमन चालू हुआ. पुलिस ने सड़क जाम करनेवाले लोगों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करायी.

Next Article

Exit mobile version