रांची : झारखंड के रामगढ़ जिला में स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ रजरप्पा में पूजा अर्चना करने के बाद लौट रही कार में बुधवार को आग लग गयी. तेज रफ्तार ऑल्टो कार पेटरवार के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. पेड़ से टकराने के कार में आग लग गयी. इस कार में चार लोग सवार थे. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सिटी पेट्रोलिंग की मदद से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया. गनीमत यह रही कि सड़के से दूर कार में आग लगी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
हादसा बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग NH 23 पर चंद्रपुरा जंगल के पास हुआ. कार में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि सभी शादी की सालगिरह पर पूजा करने रजरप्पा गये थे.
मंदिर में पूजा करने के बाद लौटने के दैरान उनकी तेज रफ्तार कार चंद्रपुरा जंगल के पास अचानक अनियंत्रित हो गयी. कार पेड़ से टकरायी और उसमें आग लग गयी. लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला. कार चला रहा संतोष मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया है. हाइवे पेट्रोलिंग की मदद से घायलों को पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां सभी घायलों का इलाज किया गया.