फनी नहीं हुआ तूफानी, सिर्फ गिरी बरखा रानी
बाजार पर पड़ा असर बोकारो : फनी चक्रवात शुक्रवार को ओड़िशा के तटबंध से टकराया. असर बोकारो में भी दिखा. हालांकि बोकारो में फनी चक्रवात का तूफानी असर नहीं दिखा, सिर्फ बरखा रानी ने अपना प्रभाव दिखाया. सुबह से ही हल्की-फुल्की बारिश का दौर चलता रहा. बीच-बीच में रफ्तार तेज भी हुई. 19-21 किमी प्रति […]
बाजार पर पड़ा असर
बोकारो : फनी चक्रवात शुक्रवार को ओड़िशा के तटबंध से टकराया. असर बोकारो में भी दिखा. हालांकि बोकारो में फनी चक्रवात का तूफानी असर नहीं दिखा, सिर्फ बरखा रानी ने अपना प्रभाव दिखाया. सुबह से ही हल्की-फुल्की बारिश का दौर चलता रहा. बीच-बीच में रफ्तार तेज भी हुई. 19-21 किमी प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार की हवा के साथ बादल का खेल चलता रहा. हवा की औसत रफ्तार के बाद भी आमजन के मन में संशय की स्थिति बनी रही.
सड़कों पर आवागमन आम दिनों के मुकाबले कम ही हुआ. असर बाजार पर हुआ. गुरुवार की साप्ताहिक बंदी के बाद शुक्रवार को मौसम की मार दुकानदारों पर पड़ी. दी सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्य महेश कुमार गुप्ता ने बताया : मौसम को लेकर कुछ ज्यादा ही हल्ला पिछले दिनों से मचा हुआ था. इसी कारण लोग घर से बाहर निकलना उचित नहीं समझे. बताया : बाजार आम दिनों के मुकाबले 35-40 प्रतिशत डाउन रहा.