मोरूसी, अाकांक्षा और वैष्णवी बनी बोकारो जिला टॉपर
बोकारो : बोकारो शहर में आइसीएसइ से संबद्धता प्राप्त एकमात्र विद्यालय संेट जेवियर्स में शाम होते-होते विद्यार्थियों की भीड़ लग गयी. जिला में कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल और डिनोबिली स्कूल चंद्रपुरा भी आइसीएसइ से संबद्धता प्राप्त हैं. 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक के साथ सेक्टर वन स्थित सेंट जेवियर्स की मोरूसी घोष स्कूल […]
बोकारो : बोकारो शहर में आइसीएसइ से संबद्धता प्राप्त एकमात्र विद्यालय संेट जेवियर्स में शाम होते-होते विद्यार्थियों की भीड़ लग गयी. जिला में कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल और डिनोबिली स्कूल चंद्रपुरा भी आइसीएसइ से संबद्धता प्राप्त हैं. 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक के साथ सेक्टर वन स्थित सेंट जेवियर्स की मोरूसी घोष स्कूल और जिला की टॉपर बनी.
जिला में दूसरे स्थान पर 97.20 प्रतिशत अंक के साथ कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल की श्वेता कुमारी रही. 12वीं बोर्ड परीक्षा साइंस में 97.5 प्रतिशत अंक के साथ सेंट जेवियर्स की अाकांक्षा सिंह स्कूल और जिला टॉपर बनी. दूसरे स्थान पर तरूनेंदू आर्या 97.25 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर अंकुश कुमार 95.05 प्रतिशत ने जगह बनायी.
12वीं कॉमर्स में 98.5 प्रतिशत अंक के साथ संत जेवियर्स की वैष्णवी प्रिया स्कूल और जिला टॉपर बनी. दूसरे स्थान पर हर्ष कुमार सिंह 97.25 प्रतिशत व तीसरे स्थान पर सुमी पुरी 96.75 प्रतिशत रही. संत जेवियर्स स्कूल के सभी सफल विद्यार्थियों को प्राचार्य फादर साजू एस बास्टियन व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.