गोमिया : आदिवासियों और मूलवासियों को भाजपा सरकार ने ठगा: हेमंत सोरेन

गोमिया : झामुमो किसानों और आम लोगों की पार्टी है. हर कार्यकर्ता वोटर है और स्टार प्रचारक भी. राज्य की भाजपा सरकार ने यहां के आदिवासियों और मूलवासियों को सिर्फ ठगा है. इसकी बनायी स्थानीय व नियोजन नीति में काफी खामियां हैं. इस नीति के तहत बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 7:52 AM
गोमिया : झामुमो किसानों और आम लोगों की पार्टी है. हर कार्यकर्ता वोटर है और स्टार प्रचारक भी. राज्य की भाजपा सरकार ने यहां के आदिवासियों और मूलवासियों को सिर्फ ठगा है. इसकी बनायी स्थानीय व नियोजन नीति में काफी खामियां हैं. इस नीति के तहत बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है और राज्य के बेरोजगार मारे-मारे फिर रहे हैं. उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने स्वांग में कही. वह बुधवार को गिरिडीह लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी जगरनाथ महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने लोगों से जगरनाथ महतो को रिकाॅर्ड मतों से जीत दिलाने की अपील की. गोमिया विधायक बबिता देवी ने कहा कि मतदाता भाजपा सरकार की जुमलेबाजी को पहचान गयी है. तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने कहा कि स्थानीय नीति के सवाल पर भाजपा और आजसू के बयानों में विरोधाभास रहा है. इसी के तहत मुझे आजसू छोड़ना पड़ा है.
गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड की सभी सीटों पर महागठबंधन प्रत्याशी की जीत होगी. सभा को सिल्ली के पूर्व विधायक अमित कुमार महतो ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version