डॉ ठाकुर ने कीर्ति झा आजाद के लिए मांगा वोट

बोकारो : कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीके ठाकुर ने गुरुवार को धनबाद लोकसभा के प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. बालीडीह, रेलवे कॉलोनी, कुर्मीडीह, झोपड़ो, श्यामपुर, कटका, करहरिया क्षेत्रों के मतदाताओं से मिले. डॉ ठाकुर ने कहा : पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम रघुवर दास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 3:11 AM

बोकारो : कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीके ठाकुर ने गुरुवार को धनबाद लोकसभा के प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. बालीडीह, रेलवे कॉलोनी, कुर्मीडीह, झोपड़ो, श्यामपुर, कटका, करहरिया क्षेत्रों के मतदाताओं से मिले.

डॉ ठाकुर ने कहा : पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम रघुवर दास के रवैया से पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित व आदिवासी परेशान हैं. भाजपा सरकार फिर से सत्ता में आयी, तो लोकतंत्र का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा. मौके पर पंकज जयसवाल, हीरा लाल मांझी, बाबू चंद सोरेन, अंबिका देवी, तारा देवी, गुलायची देवी, नीरू देवी, इंद्रजीत मांझी, पंकज मांझी, शंकर मांझी, अंगद प्रताप सिंह, खिरोधर नायक, वासुदेव, उमाशंकर, गोपाल, बैजनाथ, फेकन, ललित मिश्रा, गणेश गोराई, अखलाक, ईमरान, अनवारूल, विपिन, प्रदीप आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version