बोकारो में बोले CM रघुवर : देश के सैनिकों की वीरता पर प्रश्नचिन्ह लगाने वालों को सबक सिखाएं
– बेरमो के संडे बाजार फुटबॉल मैदान में राजग द्वारा विजय संकल्प सभा का आयोजन संवाददाता, बेरमो-गांधीनगर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह चुनाव देश को विकास की ओर तेज गति से ले जाने वाला है, केला एक पौष्टिक आहार है इसलिए केला पर इतना बटन दबाएं कि हमारे देश के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
– बेरमो के संडे बाजार फुटबॉल मैदान में राजग द्वारा विजय संकल्प सभा का आयोजन
संवाददाता, बेरमो-गांधीनगर
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह चुनाव देश को विकास की ओर तेज गति से ले जाने वाला है, केला एक पौष्टिक आहार है इसलिए केला पर इतना बटन दबाएं कि हमारे देश के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हृष्ट पुष्ट हों. उन्होंने कहा हमारे देश के सैनिकों की वीरता पर प्रश्नचिन्ह लगाने वालों को आप सबक सिखाएं और रिकार्ड मतों से गिरिडीह के एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को जिताने का काम करें.
मुख्यमंत्री शुक्रवार को बेरमो विस क्षेत्र के संडे बाजार फुटबॉल मैदान में राजग के विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि पिछले पाच वर्षों में देश में उग्रवाद व आतंकवाद की घटनाएं थमी हैं. कश्मीर की दो घटनाओं के बाद हमारे 56 इंच सीना वाले प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पूरे विश्व में भारत की शक्ति का एहसास कराया है. सीएम ने कहा कि वर्ष 1948 में रक्षा मंत्रालय में पंडित नेहरू के समय जीप घोटाला हुए, उसके बाद वर्ष 2014 तक कोयला, चीनी सहित कई बड़े-बड़े घोटाले हुए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 वर्षों में देश को भ्रष्टाचार दिया. आज एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा है और साढ़े चार वर्षों में समाज के अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति को बुनियादी सुविधाएं पहुंचा रहा है. करोड़ों गरीबों का बैंक खाता नहीं था. जीरो बैलेंस पर 32 करोड़ खाता जनधन योजना के तहत खुले. प्रधानमंत्री ने महिला शक्ति की पीड़ा को समझा और हर गरीब के घर में इज्जत घर (शौचालय) बनवाने का काम किया. आज झारखंड में शत-प्रतिशत घरों में शौचालय बन कर तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत झारखंड में 29 लाख महिलाओं को लकड़ी के धुएं से मुक्ति मिली और उन्हें गैस कनेक्शन मिला. झारखंड पहला राज्य है जहां गैस सिलेंडर के साथ-साथ रिफिल व चूल्हे मुफ्त में दिये गये. 32 हजार गांव में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगेंगे तथा गांव भी शहरों की तरह चमकेंगे. कहा, चार हजार करोड़ रुपये जिला खनन कोष में पड़ा है, जिसे पेयजल पर खर्च करने के निर्देश दिये गये हैं.
उन्होंने कहा कि 1 लाख 16 हजार सखी मंडल का गठन किया गया जो स्वरोजगार पाकर अपने पैरों में खड़े हुए हैं. झारखंड देश का पहला राज्य बना जहां एक रुपये में अब तक 1 लाख 20 हजार महिलाओं द्वारा जमीन की रजिस्ट्री करायी गयी. मुख्यमंत्री के भाषण के बीच में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो मंच पर पहुंचे जहां उनका स्वागत भाजपा तथा आजसू कार्यकर्ताओं ने किया. संचालन भाजपा के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद ने किया.
रवींद्र व पटेल की प्रशंसा की
मुख्यमंत्री ने सांसद रवींद्र कुमार पांडे तथा विधायक जेपी पटेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री पांडेय ने देश हित में अपना त्याग किया जो एक भाजपा का कार्यकर्ता ही कर सकता है. वहीं देश हित में जेएमएम के विधायक श्री पटेल हमारे साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने का काम कर रहे हैं.
झामुमो ने साढ़े तीन करोड़ में झारखंड को बेचने का काम किया : जेपी पटेल
मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में आये मांडू के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि देश में दो धाराएं चल रही है. यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को हराने के नाम पर भ्रष्टाचारी लोग एक मंच पर खड़े हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व देश को मिला है, जो भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर है. जिन लोगों ने झारखंड को लूटने का काम किया वह डर रहे हैं कि अगर मोदी जी पुनः सत्ता में आये तो वे होटवार जेल में होंगे.
कहा कि कांग्रेस की तरह झामुमो में भी वंशवाद की परंपरा है. झारखंड के जनक विनोद बिहारी महतो तथा टेकलाल महतो के सपनों को उन्होंने तोड़ने का काम किया. 3.50 करोड़ रुपये में पीवी नरसिंहा राव की सरकार को बचाने में झारखंड को बेचा गया. मैंने देश हित में फैसला लिया और आज राजग के साथ खड़े हैं. पूरे राज्य में 13 जगहों पर कमल खिलेगा और एक जगह पर फूल खिलेगा.
दिल्ली की गद्दी पर पुन: नरेंद्र मोदी सत्तासीन होंगे
गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि आज पूरे विश्व की निगाहें विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत पर गड़ी है कि तेजस्वी, शक्तिमान प्रधानमंत्री देश की सत्ता पर पुनः कैसे सत्तासीन हो रहे हैं. भाजपा की सरकार ने देश की जनता को बहुत कुछ देने का काम किया. दिल्ली की गद्दी पर पुनः नरेंद्र मोदी सत्तासीन होंगे.
बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार में पूरे राज्य में कई विकास के कार्य धरातल पर उतरे हैं. बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 47 करोड़ की पेयजल आपूर्ति योजना पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. वहीं 65 करोड़ की सड़क भी बन रही है.
यह थे उपस्थित
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद रवींद्र कुमार पांडे, विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद महतो, भरत यादव, मधुसूदन सिंह, डॉ प्रहलाद वर्णवाल, विनय कुमार सिंह, जगरनाथ राम, श्रवण सिंह, सुरेश दुबे, टीनू सिंह, अजय शर्मा, सुरेंद्र गिरी, गजेंद्र प्रसाद सिंह, जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो, आजसू नेता संतोष महतो, धनेश्वर महतो, भैरव महतो, गुणानंद महतो, सुरेंद्र स्वर्णकार, प्रदीप साव, बलराम राय, महादेव महतो, राम पुकार राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.