प्रभावित लोगों को नवंबर से होगा मुआवजा भुगतान
चास : एनएचएआइ की सर्वे टीम ने शनिवार को एनएच 32 स्थित जोधाडीह मोड़ का जायजा लिया. लोगों को एनएच चौड़ी करण का नक्शा दिखाया गया. टीम में मूल्यांकन दल के सदस्य भी शामिल थे. सर्वे टीम में शामिल सर्वेयर शैलेंद्र कुमार ने बताया : जोधाडीह मोड़ से भवानीपुर मौजा सहित पुपुनकी गांव तक 150 […]
चास : एनएचएआइ की सर्वे टीम ने शनिवार को एनएच 32 स्थित जोधाडीह मोड़ का जायजा लिया. लोगों को एनएच चौड़ी करण का नक्शा दिखाया गया. टीम में मूल्यांकन दल के सदस्य भी शामिल थे. सर्वे टीम में शामिल सर्वेयर शैलेंद्र कुमार ने बताया : जोधाडीह मोड़ से भवानीपुर मौजा सहित पुपुनकी गांव तक 150 फुट जमीन अधिग्रहण किया जायेगा.
एनएचएआइ की मूल्यांकन टीम की ओर से जमीनों का मूल्यांकन किया जा रहा है. मूल्यांकन का काम खत्म होते ही नवंबर से सभी रैयतों के बीच ज्मुआवजा वितरण करना शुरू कर दिया जायेगा. श्री कुमार ने कहा : जोधाडीह मोड़ चौक स्थित मेन रोड व चंदनकियारी रोड में फुटवियर का निर्माण कराने की योजना है. योधाडीह मोड़ चौक से पुरूलिया जाने वाली सड़क पर एक हजार फुट तक दायी तरफ 15 फुट और बायीं तरफ 20 फुट जमीन अधिग्रहित की जायेगी. इसके बाद झारखंड सीमा मिर्धा गांव तक आरओ डब्ल्यू के तहत जमीन अधिग्रहण होगा.
श्री कुमार ने कहा : विभाग की ओर से एनएच चौड़ीकरण का प्राक्कलन बन कर तैयार है. सिर्फ जमीन का मूल्यांकन करना बाकी है. इस दौरान आने वाले विवादों को भी दूर किया जायेगा. मौके पर एनएचएआइ के अमीन अतुल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर से जोधाडीह मोड़ भू-रक्षा समिति के हेला राम चटर्जी, बलराम शर्मा, अरविंद सिंह, राजेश रंजन सिंह, बल्टू ओझा आदि मौजूद थे.