स्वांग के चार मजदूर हैदराबाद में बने बंधक

परिजनों ने एसडीओ से मुक्त कराने की लगायी गुहार गोमिया : प्रखंड अंतर्गत स्वांग पुराना माइनस के चार मजदूर हैदराबाद के कर्नूल में दस माह से बंधक बनकर मजदूरी कर रहे हैं. मंगलवार को जिला परिषद के सदस्य प्रकाश लाल सिंह एवं स्वांग दक्षिणी के मुखिया धनंजय सिंह के नेतृत्व में उनके परिजनों ने बेरमो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 2:46 AM

परिजनों ने एसडीओ से मुक्त कराने की लगायी गुहार

गोमिया : प्रखंड अंतर्गत स्वांग पुराना माइनस के चार मजदूर हैदराबाद के कर्नूल में दस माह से बंधक बनकर मजदूरी कर रहे हैं. मंगलवार को जिला परिषद के सदस्य प्रकाश लाल सिंह एवं स्वांग दक्षिणी के मुखिया धनंजय सिंह के नेतृत्व में उनके परिजनों ने बेरमो एसडीओ प्रेम रंजन से मिल कर बंधक बने मजदूर को मुक्त कराने की गुहार लगायी है. इस बाबत परिजनों ने बेरमो एसडीओ को एक पत्र भी सौंपा गया.
काम 24 घंटे, पर मजदूरी नहीं : एसडीओ से की गयी फरियाद के अनुसार 10 माह पूर्व गोमिया प्रखंड के स्वांग पुराना माइनस से 24 मजदूर काम की तलाश में आंध्रप्रदेश के हैदराबाद शहर अंतर्गत कर्नूल गये थे. वहां सभी लोग एक ठेकेदार के अधीन काम कर रहे थे. ठेकेदार उनसे 24 घंटे काम लेता है और मजदूरी तक नहीं देता. शोषण से तंग 20 मजदूर वहां से किसी तरह भाग कर वापस स्वांग (गोमिया) आ गये, पर अभी भी चार मजदूर विक्की चौहान, छोटू चौहान, राजू सिंह एवं पवन सिंह दस माह से बंधक बने हुए हैं.
पहल का मिला भरोसा : बंधक बने मजदूरों के परिजन प्रकाश सिंह, चंदन कुमार भुईयां और टिंकू कुमार ने मुखिया धनंजय सिंह और जिला परिषद के सदस्य प्रकाश लाल सिंह के साथ परिजनों ने एसडीओ से चारों मजदूरों की सकुशल वापसी एवं मजदूरी भुगतान कराने की मांग की है. एसडीओ ने उन्हें इस दिशा में डीसी से मिल कर पहल करने का भरोसा दिया है.

Next Article

Exit mobile version