बहुमुखी प्रतिभा का धनी है अरमान

बोकारो: फ्री स्टाइल, बी ब्वाइंग, हिप-हॉप, इंडियन डांस व स्टंट डांस पर अरमान की पकड़ है. एक बार शुरू होता है तो हर स्टाइल को बड़ी ही बारीकी से निभा करके ही दम लेता है. उम्र है मात्र 11 वर्ष. डांस के साथ-साथ अरमान कई कला में महारत है. अरमान की मैथ्स में भी पकड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2014 12:05 PM

बोकारो: फ्री स्टाइल, बी ब्वाइंग, हिप-हॉप, इंडियन डांस व स्टंट डांस पर अरमान की पकड़ है. एक बार शुरू होता है तो हर स्टाइल को बड़ी ही बारीकी से निभा करके ही दम लेता है.

उम्र है मात्र 11 वर्ष. डांस के साथ-साथ अरमान कई कला में महारत है. अरमान की मैथ्स में भी पकड़ है. मैथ्स ओलंपियाड में सम्मानित हो चुका है. ये खूबसूरत चित्रकारी भी करता है. अपने गायन से जनमानस को मंत्रमुग्ध कर देता है.

कौन है अरमान

सेक्टर तीन बी/60 निवासी बीएसएल कर्मी (डीएनडब्लयू विभाग) भरत राय व गृहिणी रंभा देवी के पुत्र हैं अरमान. गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र रोशन अभिनेता के रूप में अक्षय कुमार को पसंद करते हैं. डांसर के रूप में ऋतिक रोशन इनके चहेते हैं. अरमान कॅरियर के रूप में चिकित्सक बनना चाहता है, जबकि डांस उसका सपना है.

Next Article

Exit mobile version