डीजीपी ने लिया नक्सल पीड़ितों का हालचाल
बोकारो: झारखंड बनने के बाद नक्सली घटना से प्रभावित आम लोगों से डीजीपी राजीव कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हालचाल लिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम ‘डीजीपी आपके द्वार’ के तहत राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बुधवार को एसपी कार्यालय में वीडियो कांफ्रेसिंग से नक्सली घटना से प्रभावित लोगों की समस्याओं की जानकारी ली. […]
बोकारो: झारखंड बनने के बाद नक्सली घटना से प्रभावित आम लोगों से डीजीपी राजीव कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हालचाल लिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम ‘डीजीपी आपके द्वार’ के तहत राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बुधवार को एसपी कार्यालय में वीडियो कांफ्रेसिंग से नक्सली घटना से प्रभावित लोगों की समस्याओं की जानकारी ली.
नक्सली हिंसा के 17 पीड़ित भी मौजूद : वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी देव बिहारी शर्मा, एसपी बोकारो जितेंद्र सिंह, मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार सिन्हा व अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे. झारखंड बनने के बाद बोकारो जिला में हुए नक्सली घटना में 23 लोग मारे गये हैं. नक्सली घटना में मौत के शिकार हुए 17 कांड के पीड़ित वीडियो कांफ्रेसिंग में शामिल हुए.
10 को नौकरी व मुआवजा : वीसी के दौरान डीजीपी को जानकारी दी गयी कि पीड़ित 17 परिवार के आश्रित में से 10 को अब तक सरकारी नौकरी व मुआवजा दिया जा चुका है. पीड़ितों दो आश्रितों की नौकरी की प्रक्रिया में है. वीसी के दौरान नक्सली घटना से प्रभावित पांच आश्रित भी शामिल हुए. उन्हें अब तक नौकरी नहीं मिली है. ऐसे आश्रितों का आवेदन लेकर यथा शीघ्र नौकरी व सरकारी मुआवजा दिलाने का निर्देश डीजीपी ने दिया. डीजीपी ने दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक वीसी के जरिये बातचीत की.