एटीएम रूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

चास : चेकपोस्ट गुजरात कॉलोनी मोड़ स्थित इंडसइंड बैंक के एटीएम में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग सबसे पहले बगल में स्थित एसबीआइ एटीएम के गार्ड बांधगोड़ा साइड निवासी नागेश्वर महतो ने देखी. उन्होंने शीघ्र एटीएम में रखे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया. इसके बाद चास पुलिस व अग्निशमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 6:19 AM

चास : चेकपोस्ट गुजरात कॉलोनी मोड़ स्थित इंडसइंड बैंक के एटीएम में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग सबसे पहले बगल में स्थित एसबीआइ एटीएम के गार्ड बांधगोड़ा साइड निवासी नागेश्वर महतो ने देखी. उन्होंने शीघ्र एटीएम में रखे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया.

इसके बाद चास पुलिस व अग्निशमन विभाग को फोन कर सूचना दी. बताया कि इंडसइंड के एटीएम के अंदर लगे पैनल बोर्ड से काफी धुआं निकल रहा है. देखते ही देखते आग लग गयी, जिसे उन्होंने यंत्र के जरिये बुझाया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग का एक दल दमकल वाहन के साथ पहुंचा. लेकिन तब तक गार्ड ने आग पर काबू पा लिया था. इसके बावजूद दमकल कर्मियों ने पुन: जायजा लिया और संतुष्टि के बाद लौट गये.

Next Article

Exit mobile version