असमय जन्मे नवजात की विशेष देखभाल जरूरी

बोकारो : सेक्टर पांच स्थित आइएमए हॉल में रविवार को बीओजीएस की ओर से चल रहे स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञों का दो दिवसीय 17 वां वार्षिक काॅन्फ्रेंस संपन्न हुआ. अध्यक्षता सोसाइटी अध्यक्ष डॉ कुसुम दास व संचालन सचिव डॉ मीता सिन्हा ने किया. चिकित्सकों ने गर्भावस्था के दौरान गर्भस्थ शिशु की देखभाल, असमय जन्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2019 7:37 AM

बोकारो : सेक्टर पांच स्थित आइएमए हॉल में रविवार को बीओजीएस की ओर से चल रहे स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञों का दो दिवसीय 17 वां वार्षिक काॅन्फ्रेंस संपन्न हुआ. अध्यक्षता सोसाइटी अध्यक्ष डॉ कुसुम दास व संचालन सचिव डॉ मीता सिन्हा ने किया.

चिकित्सकों ने गर्भावस्था के दौरान गर्भस्थ शिशु की देखभाल, असमय जन्म लिए नवजात, गर्भ में शिशु के शरीर का पूर्ण रूप से विकास, गर्भावस्था के दौरान मेडिकल संबंधी समस्याएं सहित अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. डॉ पंकज देसाई, डॉ शिल्पी आनंद, डॉ अनुपमा सिंह, डॉ शुभद्रा मल्लिक, डॉ रंजना जोशी, डॉ अर्चना कुमारी, डॉ निवेदित्ता दत्ता, डॉ राज लक्ष्मी, डॉ सोनिया सिंघल ने चार सत्रों में गर्भावस्था के दौरान विभिन्न गंभीर लक्षणों पर चर्चा की.
निर्णायक डॉ कविता प्रिया, डॉ साधना, डॉ इंदू, डॉ मौसमी, डॉ विनीता, डॉ कुसुम, डॉ सुजीत, डॉ सुधा देव, डॉ एम झा, डॉ रेणु, डॉ सौम्या, डॉ नूतन, डॉ अनीमा, डॉ जितेंद्र, डॉ सी बंदोपाध्याय, डॉ लीना शर्मा, डॉ एस शरण, डॉ बी सहाय आदि ने कई प्रश्न पूछे. कांफ्रेस में डॉ आरती शुक्ला, डॉ रीता मिश्रा, डॉ आरती शुक्ला, डॉ कौशिक दास, डॉ अनुप्रिया, डॉ दिव्या रश्मि, डॉ निरूपमा, डॉ अमृता, डॉ रिचा सोनी, डॉ विभा सिंह, डॉ अंजू परेरा, डॉ मंजू प्रियदर्शी, वशेष प्रताप सिंह, एरिस्टो के गौतम, अभिमन्यु, लखन, अनिल, अनूप, अमलेश, नवीन, मनीष, गौरव, अशोक, सोनू, सुशील, विवेकानंद, शेखर, विकास कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version