12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समान काम का समान वेतन के लिए गृहरक्षकों ने की सभा

बोकारो : झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की सभा रविवार को सेक्टर-4 स्थित मजदूर मैदान में हुई. इसमें लगभग 14 जिले के संघ प्रतिनिधि शामिल हुए. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी ने व संचालन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा ने किया. प्रदेश अध्यक्ष श्री मुखर्जी ने कहा : गृह रक्षकों की मांग है कि सभी […]

बोकारो : झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की सभा रविवार को सेक्टर-4 स्थित मजदूर मैदान में हुई. इसमें लगभग 14 जिले के संघ प्रतिनिधि शामिल हुए. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी ने व संचालन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा ने किया. प्रदेश अध्यक्ष श्री मुखर्जी ने कहा : गृह रक्षकों की मांग है कि सभी को नियमित ड्यूटी दी जाये, समान काम के बदले गृह रक्षकों को भी समान वेतन मिले और जिन गृह रक्षकों को बिना स्पष्टीकरण पूछे हटा दिया गया है, उन्हें वापस लिया जाये.

साथ ही अधिक से अधिक महिला गृहरक्षकों को ड्यूटी दी जाये. वहीं पूरे राज्य में स्वास्थ्य विभाग में लगे गृहरक्षक को हटाकर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को लगाने पर सभी गृहरक्षकों ने सामूहिक निर्णय लिया कि इस मामले को लेकर होमगार्ड डीजी व सरकार के मुख्य सचिव से मिलकर ज्ञापन देंगे. अगर इसपर विभाग/सरकार अपने निर्णय वापस नहीं लेती हैं, पुनः आंदोलन पर जाने को विवश होंगे.
मौके पर सरायकेला अध्यक्ष प्रकाश पूर्ति, टाटा अध्यक्ष श्याम तिवारी, चाइबासा अध्यक्ष चरण चाकरी, धनबाद अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, गिरिडीह अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, दुमका अध्यक्ष सुरेश यादव, देवघर सचिव नरेश मंडल, गोविंद यादव, जामताड़ा सचिव तपन सिंह, रांची से हरेराम सिंह, अविनाश दास, बोकारो जिलाध्यक्ष मंटू सिह, अमरेंद्र द्विवेदी, संदीप सिंह, उमेश पांडेय, ध्रुव कुमार, राजेंद्र, शांति कुमारी, सरोज कुमारी, जुली कुमारी आदि गृहरक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें