ट्रक से टक्कर के बाद भाग रहे मिनी ट्रक ने दो बाइक व साइकिल को चपेट में लिया

बाल-बाल बचे कई लोग पेटरवार : पेटरवार-जैनामोड़ पथ (एनएच 23) पर पेटरवार बाजारटांड़ में मंगलवार को सुबह करीब पांच बजे एक ट्रक (जेएच 02 एएफ 1927) और 709 मिनी ट्रक (जेएच 01 एक्स 3193) में टक्कर हो गयी. दुर्घटना के बाद मिनी ट्रक बोकारो की ओर भागने लगा और ईश्वर महथा के होटल के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 4:41 AM

बाल-बाल बचे कई लोग

पेटरवार : पेटरवार-जैनामोड़ पथ (एनएच 23) पर पेटरवार बाजारटांड़ में मंगलवार को सुबह करीब पांच बजे एक ट्रक (जेएच 02 एएफ 1927) और 709 मिनी ट्रक (जेएच 01 एक्स 3193) में टक्कर हो गयी. दुर्घटना के बाद मिनी ट्रक बोकारो की ओर भागने लगा और ईश्वर महथा के होटल के पास खड़ी दोबाइक (जेएच 09 के 1320 और जेएच 09 एइ 2123) व एक साइकिल को चपेट में ले लिया.
इस घटना में सदमाकला निवासी अख्तर हुसैन और पोडदाग निवासी जुगेश महतो बाल-बाल बच गये. लेकिन फेरी के लिए निकले अख्तर हुसैन का लगभग 50 हजार रुपये के कपड़े बर्बाद हो गये. दुर्घटना में ट्रक, मिनी ट्रक, दोनों बाइक और साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी गाड़ी छोड़ कर भाग गये. दोनों बाइक और साइकिल मिनी ट्रक के अंदर फंस गयी थी. ग्रामीणों ने किसी तरह उसे निकाला. पेटरवार थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त सभी वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version