मनचलों व जुआड़ियों पर पुलिस दबिश
बोकारो: टास्क फोर्स की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मनचलों व जुआड़ियो के खिलाफ अभियान चलाया. बुधवार को यह अभियान शहर के सिटी सेंटर, लक्ष्मी मार्केट, नया मोड़ व विभिन्न चौक चौराहों पर चला. इस दौरान बीना किसी काम के मार्केट में खड़ा होकर अड्डा बाजी कर रहे युवकों से पुलिस ने पूछताछ […]
बोकारो: टास्क फोर्स की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मनचलों व जुआड़ियो के खिलाफ अभियान चलाया. बुधवार को यह अभियान शहर के सिटी सेंटर, लक्ष्मी मार्केट, नया मोड़ व विभिन्न चौक चौराहों पर चला.
इस दौरान बीना किसी काम के मार्केट में खड़ा होकर अड्डा बाजी कर रहे युवकों से पुलिस ने पूछताछ की. अड्डा बाजी नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया.
मार्केट में खड़े होकर युवती व महिलाओं को घूरने वाले युवकों को भी फटकार लगाया. छह युवकों को पकड़ कर थाना लाया गया. यहां उनके परिजनों से बातचीत करने के उपरांत चेतावनी देकर युवकों को छोड़ा गया. कईटीन एजर्स बाइक चालक को पकड़ कर उनके बाइक की तलाशी ली गयी. बिना लाइसेंस व हेल्मेट के गाड़ी चलाने वाले टीन एजर्स को पकड़ कर सेक्टर चार थाना के हवाले किया गया. स्थानीय थाना में जुर्माना राशि वसूलने के बाद बाइक छोड़ा गया. अभियान के दौरान नया मोड़ में कई लोगों को जुआ खेलते देखा गया. कई लोग पुलिस को देख कर भाग गये. कुछ को पुलिस ने फटकार लगा कर छोड़ दिया. जुआ अडडा पर मौजूद टेबल, कुरसी व अन्य समान को पुलिस ने नष्ट कर दिया.