सर्फिग में माहिर पांच साल की अनन्या

बोकारो: इंटरनेट में जाकर गुगल सर्च करना, फोटो शॉप में जाकर फोटो के साथ खेलना, नेट से गेम डाउनलोड करना, कंप्यूटर को शर्ट डाउन करने आदि कामों में पांच साल की अनन्या को महारत हासिल है. कंप्यूटर व लैपटॉप के की-बोर्ड पर अनन्या की छोटी-छोटी अंगुलियां ऐसी चलती है, मानो कोई कंप्यूटर का विशेषज्ञ काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 9:08 AM

बोकारो: इंटरनेट में जाकर गुगल सर्च करना, फोटो शॉप में जाकर फोटो के साथ खेलना, नेट से गेम डाउनलोड करना, कंप्यूटर को शर्ट डाउन करने आदि कामों में पांच साल की अनन्या को महारत हासिल है. कंप्यूटर व लैपटॉप के की-बोर्ड पर अनन्या की छोटी-छोटी अंगुलियां ऐसी चलती है, मानो कोई कंप्यूटर का विशेषज्ञ काम कर रहा है.

कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते समय उसकी एकाग्रता देखते हीं बनती है. मोबाइल से वह खिलौना की तरह खेलती है. उसे इसी में मन लगता है.

कौन है अनन्या
अनन्या सेक्टर 2/सी 4-221 निवासी विद्या मंदिर के कोचिंग क्लास के कर्मी नितेश वर्मा व चिन्मय विद्यालय में शिक्षिका सरिता वर्मा की पुत्री है. सेक्टर-4 स्थित केराली पब्लिक स्कूल में क्लास प्रेफ में पढ़ाई करती है. अन्नया स्कूल में होने वाले कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेती है. फैंसी ड्रेस कंपीटीशन में उसे फस्र्ट प्राइज मिला. स्कूल में ओणम के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में महाबली की भूमिका में मंत्रमुग्ध कर दिया.

Next Article

Exit mobile version