मध्यस्थता के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

बोकारो : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर के निर्देश पर रविवार को कैंप टू स्थित न्याय सदन में मध्यस्थता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर ने किया. कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2019 6:55 AM

बोकारो : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर के निर्देश पर रविवार को कैंप टू स्थित न्याय सदन में मध्यस्थता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर ने किया.

कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय बोकारो पीयूष कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो प्रकाश झा, मध्यस्थ अधिवक्ता एके सिंह थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर ने रेफरल न्यायाधीशों को दिये गये दिशा-निर्देश व मध्यस्थता के लिए केस रेफर करने का तरीका बताया और इसी के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया.
ये थे मौजूद : बोकारो एवं तेनुघाट के न्यायिक पदाधिकारी में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय बोकारो पीयुष कुमार, पीठासीन पदाधिकारी श्रम न्यायालय बोकारो ओम प्रकाश पांडे, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीष प्रथम बोकारो रंजीत कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय बोकारो जनार्दन सिंह, जिला व अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम तेनुघाट उत्तम आनंद, जिला व अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय तेनुघाट गुलाम हैदर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो प्रकाश झा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, बोकारो राकेश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तेनुघाट एसपी ठाकुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के सचिव आनंद मणी त्रिपाठी, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो मनोरंजन कुमार, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी तेनुघाट सह अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति, तेनुघाट के सचिव चन्द्रभानु कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी तेनुघाट एसके चन्द्रा, एसएन कुजुर, न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो विश्वनाथ उरांव, विवेक कुमार, मिलन कुमार, निर्मला बारला, सीमा कुमारी मिंज, बबीता मित्तल, सोनम सिंह, जुलियन आनंद टोप्पो, संध्या प्रसाद व मध्यस्थ अधिवक्ता एके सिंह आदि मौजूद थे.D दो दिनों में राहत की बारिश की उम्मीद

Next Article

Exit mobile version