पानी-बिजली के लिए झामुमो का अल्टीमेटम
बोकारो : नया मोड़ बिरसा चौक पर सोमवार को झामुमो ने पानी-बिजली की बेहतर व्यवस्था को लेकर मोमबत्ती जलाया व घड़ा फोड़ा. नेतृत्व मोर्चा महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने किया. कहा : सरकार का पूरा सिस्टम फेल हो चुका है. चास-बोकारो की जनता बिजली-पानी के लिए बेहाल है. पानी-बिजली की समस्या को लेकर लोगों में […]
बोकारो : नया मोड़ बिरसा चौक पर सोमवार को झामुमो ने पानी-बिजली की बेहतर व्यवस्था को लेकर मोमबत्ती जलाया व घड़ा फोड़ा. नेतृत्व मोर्चा महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने किया. कहा : सरकार का पूरा सिस्टम फेल हो चुका है. चास-बोकारो की जनता बिजली-पानी के लिए बेहाल है.
पानी-बिजली की समस्या को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. पांच साल के रघुवर सरकार में जनता के बीच हाहाकार मचा हुआ है. जनता को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है. बोकारो के ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटा के जगह तीन से चार घंटा ही बिजली मिल रही है. स्थिति यही रही, तो झामुमो जल्द ही प्रदर्शन को विवश होगा. सरकार जनता को जल्द बिजली व पानी मुहैया कराये. बिरसा चौक पर प्रदर्शन करने वालों में बीके चौधरी, कलाम अंसारी, हसन अंसारी, वीरेंद्र यादव लाल मोहन हेंब्रम, धीरन महतो, बद्री स्वर्णकार, महेश मुंडा, कमलेश यादव आदि मौजूद थे.