चुनाव की तैयारी में जुट जायें

बोकारो: एसपी जितेंद्र सिंह ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है. सरकार के निर्देश के आलोक में एसपी श्री सिंह गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. ... जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को कोर्ट से जारी वारंट व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 9:57 AM

बोकारो: एसपी जितेंद्र सिंह ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है. सरकार के निर्देश के आलोक में एसपी श्री सिंह गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.

जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को कोर्ट से जारी वारंट व कुर्की जब्ती मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा : संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथ की जानकारी सभी थानेदार को होनी चाहिए. शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव से पूर्व वारंटी व अपराधियों को गिरफ्तार करें. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलायें. 22 जुलाई को रांची स्थित पुलिस मुख्यालय में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी एसपी की बैठक बुलायी गयी है.

इससे पूर्व सभी थानेदार अपने क्षेत्र के सक्रिय अपराधी, संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथ, लंबित वारंट व कुर्की-जब्ती मामले की पूरी फाइल तैयार कर लें. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान सुरक्षा नियमों का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया. थानेदार को सूचना तंत्र मजबूत करने व उग्रवादियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से मुख्यालय डीएसपी बिनोद कुमार सिन्हा, सिटी डीएसपी सहदेव साव, चास एसडीपीओ मनीष टोप्पो, यातायात डीएसपी रवींद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.