घरेलू विवाद में वार्ड सदस्य के पति ने लगायी फांसी

भाई ने बताया ससुराल वालों को जिम्मेदार जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र में जैना पंचायत के रजवार साइड के वार्ड संख्या तीन की सदस्य कौशल्या देवी के पति हेमंत महतो उर्फ हरीश महतो ने घरेलू विवाद के चलते बुधवार को फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं कौशल्या देवी दूसरे कमरे में अचेत पड़ी हुई थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 1:29 AM

भाई ने बताया ससुराल वालों को जिम्मेदार

जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र में जैना पंचायत के रजवार साइड के वार्ड संख्या तीन की सदस्य कौशल्या देवी के पति हेमंत महतो उर्फ हरीश महतो ने घरेलू विवाद के चलते बुधवार को फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं कौशल्या देवी दूसरे कमरे में अचेत पड़ी हुई थी. बताया जाता है कि बुधवार को कैशल्या देवी घर पर थी, जब कि उसकी बेटी घर के आगे राशन की दुकान में थी.

मृतक की मां भी बाहर गयी हुई थी, जब वह शाम को घर आयी तो देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद पड़ा है और कौशल्या देवी अचेत पड़ी हुई थी. उसे तुरंत अस्पताल भेज दिया गया. लेकिन हेंमत का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण उसकी मां दरवाजा नहीं खोल पायी. इसके बाद यह बात अगल बगल के लोगों को पता चला तो देखा की हेमंत ने फांसी लगा ली है. इसकी सूचना जरीडीह पुलिस को रात को दे दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा को तोड़ा. शव को गुरुवार की सुबह फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version