राजद नेता पर जानलेवा हमला करने वाले को सात वर्ष सश्रम कारावास

सेक्टर एक बी निवासी राजद नेता अवधेश सिंह यादव के साथ हुई थी घटना बोकारो : सेक्टर एक बी निवासी राष्ट्रीय जनता दल के नेता अवधेश सिंह यादव पर जानलेवा हमला करने के मामले में शुक्रवार को स्थानीय न्यायालय ने तीन मुजरिमों को सात वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. सजा पाये मुजरिमों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 1:50 AM

सेक्टर एक बी निवासी राजद नेता अवधेश सिंह यादव के साथ हुई थी घटना

बोकारो : सेक्टर एक बी निवासी राष्ट्रीय जनता दल के नेता अवधेश सिंह यादव पर जानलेवा हमला करने के मामले में शुक्रवार को स्थानीय न्यायालय ने तीन मुजरिमों को सात वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. सजा पाये मुजरिमों में सेक्टर एक बी आवास संख्या 1728 निवासी चंद्रेश सिंह (प्राइवेट शिक्षक), सेक्टर एक बी आवास संख्या 1775 निवासी राहुल सिंह (होमगार्ड) व सेक्टर एक बी खटाल निवासी सुरेश यादव शामिल हैं. मुजरिमों को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय जनार्दन सिंह की अदालत ने सजा सुनायी है. सभी मुजरिमों को पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना की सजा भी दी गयी है.
जुर्माना नहीं देने पर छह महीने का अतिरिक्त कारावास होगा. न्यायालय में इस मामले की सुनवाई सेशन ट्रायल संख्या 62/15 व बीएस सिटी थाना कांड संख्या 242/14 के तहत हो रही थी. सरकार की तरफ से अपर लोक अभियोजक राकेश कुमार राय ने पक्ष रखा. यह घटना 27 जुलाई 2014 की शाम राष्ट्रीय जनता दल के नेता अवधेश सिंह यादव के कार्यालय में हुई थी. घटना की प्राथमिकी अवधेश सिंह यादव के आवेदन पर दर्ज की गयी थी.
कैसे हुई थी घटना : राजद नेता अपने आवास से निकल कर सेक्टर एक बी पानी टंकी के निकट अपने कार्यालय जा रहे थे. रास्ते में कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे. झगड़ा देखकर नेता वहां पहुंचे और बीच-बचाव कर झगड़ा छुड़ा दिया. झगड़ा खत्म होने के बाद श्री यादव अपने कार्यालय में जाकर बैठ गये. दस मिनट बाद तीनों श्री यादव के कार्यालय में आये.
गाली-गलौज कर सुरेश यादव ने राजद नेता पर गोली चला दी. किसी तरह से श्री यादव बच गये. इसके बाद चंद्रेश और राहुल ने श्री यादव पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. राजद नेता को बचाने में जय कुमार सिंह, कर्ण कुमार प्रसाद और सुनील कुमार भी जख्मी हो गये थे. घटना को अंजाम देकर सभी अभियुक्त मौके से भाग गये.

Next Article

Exit mobile version