बस से उतरते ही छात्र पर किया जानलेवा हमला
बोकारो : सेक्टर 12 के लोहांचल कॉलोनी निवासी छात्र शुभम आनंद को कुछ युवकों ने स्कूल से लौटने के दौरान बस स्टॉप पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. प्राथमिकी शनिवार को सेक्टर 12 थाना में दर्ज करायी गयी है. सेक्टर 12 डी निवासी युवक निखिल, अंशु व ओम को अभियुक्त बनाया गया […]
बोकारो : सेक्टर 12 के लोहांचल कॉलोनी निवासी छात्र शुभम आनंद को कुछ युवकों ने स्कूल से लौटने के दौरान बस स्टॉप पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. प्राथमिकी शनिवार को सेक्टर 12 थाना में दर्ज करायी गयी है. सेक्टर 12 डी निवासी युवक निखिल, अंशु व ओम को अभियुक्त बनाया गया है.
शुभम के अनुसार, वह शुक्रवार को छुट्टी के बाद स्कूल बस से घर लौट रहा था. इस दौरान छात्र निखिल गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर निखिल ने फोन कर अपने मित्रों को हथियार के साथ बस स्टॉप पर बुलाया. सेक्टर 12 बी शिव मंदिर के पास छात्र शुभम आनंद बस से नीचे उतरा. सभी युवक बस स्टॉप पर रड व डंडा लेकर पहले से मौजूद थे.
शुभम को बस से नीचे उतरते ही सभी युवकों ने रड व लाठी से जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया. इस दौरान शिवम की घड़ी व बैग से स्कूल फीस का दो हजार रुपया छीन लिया. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर छात्र को बचाया.