गुड्डू का शव पहुंचते ही विलाप करने लगे परिजन

जैनामोड़ : गोला में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में मारे गये तुपकाडीह निवासी स्वर्गीय इरफान अंसारी के इकलौते पुत्र 22 वर्षीय इमरान उर्फ गुड्डू का शव शनिवार को घर पर पहुंचा. शव के पहुंचते ही आते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. हर तरफ एक ही चर्चा थी कि घर का एकमात्र चिराग बुझ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2019 3:34 AM

जैनामोड़ : गोला में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में मारे गये तुपकाडीह निवासी स्वर्गीय इरफान अंसारी के इकलौते पुत्र 22 वर्षीय इमरान उर्फ गुड्डू का शव शनिवार को घर पर पहुंचा. शव के पहुंचते ही आते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. हर तरफ एक ही चर्चा थी कि घर का एकमात्र चिराग बुझ गया.

गुड्डू के अंतिम संस्कार में दर्जनों लोग शामिल हुए. मृतक के बड़े पिता रियाजुद्दीन ने बताया : छोटे भाई की कोई औलाद नहीं थी, इसलिए गुड्डू को गोद लेकर पालन पोषण किया गया. गुड्डू गोला टोल प्लाजा के समीप किस्मत अंसारी के खराब ट्रक को बनाने के बाद वापस आ रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इसमें बांधडीह के मिस्त्री भीम सिंह और इमरान अंसारी समेत गुड्डू की मौत हो गयी थी. वहीं किस्मत अंसारी के बड़े पुत्र शकील का इलाज रांची मेदांता में चल रहा है. जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version