बलिदान दिवस पर याद किये गये डॉ मुखर्जी
बोकारो : भारतीय जनता पार्टी-बोकारो ने रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनायी. सेक्टर 01 स्थित जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विनोद महतो ने कहा : डॉ मुखर्जी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए पूरे देश में आंदोलन किया था. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा […]
बोकारो : भारतीय जनता पार्टी-बोकारो ने रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनायी. सेक्टर 01 स्थित जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विनोद महतो ने कहा : डॉ मुखर्जी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए पूरे देश में आंदोलन किया था.
मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रोहितलाल सिंह, जिला सदस्यता अभियान प्रभारी अजीत महतो, कृष्ण कुमार मुन्ना, राजीव कंठ, उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंह, शंकर रजक, अर्चना सिंह, बिंदा सिंह, राकेश मधु, धनंजय फौलाद, कमलेश राय, दिलीप श्रीवास्तव, इंद्र कुमार झा, भरत सिंह, महेंद्र राय, अमित सिंह, मंजीत सिंह, प्रगति शंकर व अन्य मौजूद थे. एक अन्य खबर के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा की ओर से नया मोड़ बिरसा चौक पर रविवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया.
मोर्चा जिलाध्यक्ष मयंक सिंह ने तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. श्री सिंह ने कहा : डॉ मुखर्जी एक अनुभवी व कुशल राजनीतिज्ञ थे. उनके ज्ञान, प्रतिभा व स्पष्टवादिता के कारण उनके मित्र व शत्रु सभी उनका आदर करते थे. भाजयुमो नेता कुंज बिहारी पाठक, सचिन सिंह, सुमंत सिंह, गोल्डी सिंह, सोनू चौधरी, संदीप टुन्ना, शुभम सिंह, ध्रुव सिन्हा, जय शंकर, जिशु मोदी आदि मौजूद थे.