जन प्रतिनिधि और पदाधिकारी समन्वय बना करें कार्य : मंत्री
बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों के एक दिन का वेतन कटेगा बोकारो : जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. अध्यक्षता स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मंत्री नीरा यादव ने की. इसमें 28 मामलों की समीक्षा की गयी. वहीं कई नये मामलों को विभिन्न जन प्रतिनिधियों […]
बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों के एक दिन का वेतन कटेगा
बोकारो : जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. अध्यक्षता स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मंत्री नीरा यादव ने की. इसमें 28 मामलों की समीक्षा की गयी. वहीं कई नये मामलों को विभिन्न जन प्रतिनिधियों ने उठाया. मंत्री ने कहा : जन-प्रतिनिधि व पदाधिकारी समन्वय बना कर कार्य करें. उन्होंने पेयजलापूर्ति योजना को सफलता पूर्वक संचालित करने व बैठक में लिये गये निर्णयों पर सभी संबंधित पदाधिकारियों को समय से योजनाओं को पूराकरने का निर्देश दिया. वहीं बैठक में बिना कारण बताये अनुपस्थित पदाधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.
मुआवजा भुगतान करने का मामला उठा : जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक ने बहादुरपुर से पश्चिम बंगाल बॉर्डर (पेटरवार कसमार लिंक पथ सहित) के रोड चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित जमीन की लंबित मुआवजा भुगतान का मामला उठाया. इसमें रैयतों को कैंप लगाकर अविलंब भुगतान करने व साड़म से कथारा व सिल्ली साड़म से चलकरी तक बनने वाली सड़क के लिए अधिग्रहित भूमि का भुगतान के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. आयुष्मान भारत योजना से पंजीकृत सभी सरकारी व निजी अस्पताल के बाहर आयुष्मान भारत योजना का प्रतीक चिन्ह का बोर्ड लगाने का फरमान दिया.
ये थे मौजूद : बैठक में बेरमो विधायक योगेश्वर महतो उर्फ बाटुल, मेयर भोलू पासवान, विधायक प्रतिनिधि गोमिया योगेंद्र प्रसाद, डीसी कृपानंद झा, एसपी पी़ मुरुगन, डीडीसी रवि रंजन मिश्र, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, डीपीएलआर पशुपति नाथ मिश्र, निदेशक डीआरडीए सादात अनवर, एलआरडीसी जेम्स सुरीन, डीएफओ रवींद्र नाथ मिश्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पवन कुमार मंडल, जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार दास, डीइओ नीलम आइलिन टोप्पो, डीएसइ रेणुका तिग्गा, सहित सभी संबंधित पदाधिकारीगण व जिला बीस सूत्री सदस्य जानकी भोड़ा, सुधीर सिंहा, चंदना डे, असफ अंसारी, संजय कुमार त्यागी, अश्विनी कुमार महतो आदि उपस्थित थे.