Bokaro News : बीएसएल अधिशासी निदेशक राजन प्रसाद सहित 13 अधिकारी व 36 कर्मी हुए रिटायर

Bokaro News : बीएसएल निदेशक प्रभारी व अधिकारियों ने दी भावी जीवन की शुभकामनाएं

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 1:26 AM
an image

बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक-प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद सहित 13 अधिकारी व 36 कर्मी मंगलवार को रिटायर हो गये. सभी को मंगलवार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. अधिशासी निदेशक-प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद के लिए अलग से विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बीएसएल निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. सभी ने राजन प्रसाद को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी.

मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में हुआ विदाई समारोह :

बोकारो स्टील प्लांट से दिसंबर-2024 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी व अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी उपस्थित थे. मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरिमोहन झा ने स्वागत किया.

सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र व उपहार भेंट किया :

सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा व मैत्री भवन से संबंधित जानकारी दी. प्रत्येक सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों का बायोडाटा प्रस्तुत किया. अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी व अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी ने सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र व उपहार भी भेंट किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version