जहर खिला कर हत्या करने का आरोप
बोकारो : सियालजोरी थाना क्षेत्र के ग्राम मधुनिया निवासी काली पद महतो की हत्या अज्ञात अपराधियों ने जहर खिलाकर कर दी. घटना के संबंध में प्राथमिकी मृतका की पत्नी प्रतिमा देवी ने दर्ज करायी है. प्रतिमा के पति काली पद मंगलवार की शाम परिवार के एक सदस्य की मौत के श्रद्ध कर्म में शामिल होने […]
बोकारो : सियालजोरी थाना क्षेत्र के ग्राम मधुनिया निवासी काली पद महतो की हत्या अज्ञात अपराधियों ने जहर खिलाकर कर दी. घटना के संबंध में प्राथमिकी मृतका की पत्नी प्रतिमा देवी ने दर्ज करायी है. प्रतिमा के पति काली पद मंगलवार की शाम परिवार के एक सदस्य की मौत के श्रद्ध कर्म में शामिल होने अंधेरतेलिया गांव गये थे. दूसरे दिन गलगलटांड़ फुटबॉल मैदान के पास उनका शव मिला.
शव मिलने की सूचना पर प्रतिमा देवी फुटबॉल मैदान गयी. यहां शव से 15-20 फुट की दूरी पर कीट नाशक का डिब्बा, शराब का पाउच व प्लास्टिक का ग्लास पड़ा था. शव देख कर पत्नी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले में मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.