profilePicture

30 लाख की डकैती

– सिंह इलेक्ट्रिकल एंड इंजीनियरिंग वर्क्‍स में तीन लोगों को बंधक बनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2014 5:30 AM

– सिंह इलेक्ट्रिकल एंड इंजीनियरिंग वर्क्‍स में तीन लोगों को बंधक बना

– करीब 15 की संख्या में आये थे हथियारबंद लुटेरे

– रात के एक बजे बोला धावा, गार्ड से बजवायी दो बजे की घंटी

– 43 हजार नकद, कॉपर वायर तथा कुछ चेक ले गये लुटेरे

बालीडीह : बोकारो औद्योगिक क्षेत्र बियाडा की एक फैक्ट्री में गुरुवार की रात भीषण डकैती हुई. लुटेरों ने एक बजे रात दीवार फांद कर लूटपाट मचायी. लुटेरे करीब 43 हजार रुपये नकद, साइन किया हुआ कुछ चेक समेत करीब 30 लाख का सामान ले गये. फेज वन/इ 50 बी स्थित सिंह इलेक्ट्रिकल एंड इंजीनियरिंग वर्क्‍स फैक्ट्री में गुरुवार की रात लुटेरों ने धावा बोला.

फैक्ट्री के गार्ड रामचंद्र सिंह, कंपनी संचालक लक्ष्मण प्रसाद सिंह का भांजा संतोष कुमार तथा एक अन्य कर्मी को बंधक बनाकर लूट-पाट की. इसके बाद फैक्ट्री के मेन गेट को बंद कर भाग गये. लुटेरे करीब 15 की संख्या में थे.

ऐसे दिया घटना को अंजाम : कंपनी के गार्ड रामचंद्र सिंह ने बताया : हर घंटे कंपनी में घंटी बजायी जाती है. रात में कंपनी में मात्र तीन लोग मौजूद थे. रात एक बजे की घंटी बजाने के लिए घंटी के पास पहुंचे, तभी बगल की बंद पड़ी फैक्ट्री की दिवार से दो लोग अंदर फांद गये. इस दौरान रामचंद्र ने ऑफिस की ओर दौड़ लगायी, इस दौरान लुटेरों ने उन्हें दबोच लिया. इसके बाद बगल के रूम में सोये सुबोध को पिस्टल दिखाकर तथा संतोश को दो थप्पड़ मारा. इस दौरान गंजी, जांघिया, शर्ट-पैंट आदि पहने 10 से 15 की संख्या में लुटेरे ऑफिस में घुस गये. सभी भोजपुरी में बात कर रहे थे. तीनों को कुरसी पर बैठा कर सिर झुकाये रहने को कहा और गमछी से ढक दिया. एक-दो लोगों को छोड़ बाकी लूट-पाट में जुट गये. करीब दो बजे लुटेरों ने तीनों बंधक से पूछा घंटी कौन बजाता है.

इसके बाद गार्ड से दो बजे की घंटी बजवायी. इसके बाद संतोष ने पानी पीने की इच्छा जतायी. लुटेरों ने ग्लास में पानी ला कर दिया. बोतल से पानी लाकर सुबोध को भी पिलाया. इसके बाद फिर तीनों को एक साथ सिर सटा कर झुकवाया तथा गमछी से ढक दिया. कुछ समय बीतने के बाद करीब तीन बजे तीनों को एहसास हुआ कि लुटेरे जा चुके हैं. उन्होंने दीवार फांद कर दूसरी फैक्ट्री के लोगों की मदद से मेन गेट खोलवाया.

Next Article

Exit mobile version