रामू महतो को मिलेगी सरकारी मदद
नावाडीह : प्रखंड की आहारडीह पंचायत के जुनोडीह गांव में सब्जी की खेती को पलायन का विकल्प बनानेवाले रामू महतो की मेहनत रंग लाने लगी है. 24 जून को प्रभात खबर में इस आशय की खबर प्रकाशित होने के बाद दूसरे दिन बीटीएम मोतीलाल रजक ने रामू की सब्जी की खेती का निरीक्षण किया. बीटीएम […]
नावाडीह : प्रखंड की आहारडीह पंचायत के जुनोडीह गांव में सब्जी की खेती को पलायन का विकल्प बनानेवाले रामू महतो की मेहनत रंग लाने लगी है. 24 जून को प्रभात खबर में इस आशय की खबर प्रकाशित होने के बाद दूसरे दिन बीटीएम मोतीलाल रजक ने रामू की सब्जी की खेती का निरीक्षण किया.
बीटीएम ने खेती की प्रशंसा करते हुए हरसंभव सरकारी लाभ देने का भरोसा दिया. रामू ने बीटीएम को बताया कि पूर्व में वह भी अन्य ग्रामीण बेरोजगारों के साथ अन्य प्रदेश में रोजगार के लिए पलायन कर गये थे.
बाद में स्वावलंबन के लिए गांव में ही जद्दोजहद करने का विचार आया. इस आइडिया के बाद रामू ने सपरिवार सब्जी की खेती शुरू की. बीटीएम श्री रजक ने किसान को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए प्रशिक्षण देने सहित कृषि के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ देने का भरोसा दिया. साथ ही खेती योग्य जमीन वाले युवाओं को खेती के लिए प्रेरित कर पलायन रोकने की अपील की.