ट्रक के धक्के के बाद सड़क किनारे गड्ढे में बाइक समेत गिरा युवक, मौके पर मौत

तलगड़िया : सियालजोरी थाना क्षेत्र में तलगड़िया बांधडीह दास टोला के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसरडीह के रिजवान अंसारी (28 वर्ष) की मौत हो गयी. रिजवान शनिवार को रात 10 बजे चास से अपने घर बाइक से जा रहा था. वाहन के धक्के के बाद वह बाइक समेट सड़क किनारे खोदे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 8:38 AM

तलगड़िया : सियालजोरी थाना क्षेत्र में तलगड़िया बांधडीह दास टोला के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसरडीह के रिजवान अंसारी (28 वर्ष) की मौत हो गयी. रिजवान शनिवार को रात 10 बजे चास से अपने घर बाइक से जा रहा था. वाहन के धक्के के बाद वह बाइक समेट सड़क किनारे खोदे गये गड्ढे में जा गिरा. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. रिजवान के परिवार में पत्नी के अलावा छह वर्ष एक बेटी और तीन वर्ष के दो जुड़वा बेटे हैं.

घटना के बाद पत्नी व अन्य परिजन का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलते ही सियालजोरी पुलिस पहुंची व लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम नहीं करने को कहा. परिजनों ने मुआवजा की मांग की. रविवार को चास अनुमंडल पदाधिकारी हेमा प्रसाद की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई.
वार्ता में तय हुआ मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपया मुआवजा संवेदक राकेश सिंह द्वारा दिया जायेगा. सरकारी प्रावधान के अनुसार सरकारी लाभ भी दिया जायेगा. वार्ता के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. वार्ता में जिप सदस्य सृष्टिधर रजवार, विजय रजवार, पूर्व मुखिया खोदानवाज अंसारी, राज महतो, आईनुल अंसारी, इस्लाम अंसारी, एसडीपीओ बहामन टूटी, चास बीडीओ शांडिल्य, थाना प्रभारी पूनम टोप्पो, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version