21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2022 तक चास को स्लम फ्री सिटी बनाया जायेगा : मेयर

चास : चास नगर निगम की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना की चौथी वर्षगांठ पर रविवार को महावीर चौक के कोहिनूर मैरिज पैलेस में समारोह का आयोजन किया गया. मेयर भोलू पासवान ने कहा कि चास में चार वर्ष पूर्व तक समस्याओं का अंबार था. इसकी पहचान समस्याओं वाले शहर के रूप में थी. अब […]

चास : चास नगर निगम की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना की चौथी वर्षगांठ पर रविवार को महावीर चौक के कोहिनूर मैरिज पैलेस में समारोह का आयोजन किया गया. मेयर भोलू पासवान ने कहा कि चास में चार वर्ष पूर्व तक समस्याओं का अंबार था. इसकी पहचान समस्याओं वाले शहर के रूप में थी.

अब स्थिति बदली है. लोग चास आना चाहते हैं. वार्ड क्षेत्रों में बसना चाहते हैं. जरूरतमंद लोगों को पक्का मकान पीएम आवास योजना के तहत दिया जा रहा है और आगे भी दिया जायेगा. वर्ष 2022 तक चास को स्लम फ्री सिटी बना लिया जायेगा.
अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने कहा कि पीएम आवास योजना में लाभुकों को चौथी किस्त मिलने में देरी होने से निर्माण बंद हो जाता है. इसलिए बैंकों से सभी को लोन दिलाने का काम किया जा रहा है. समारोह में विभिन्न वार्ड क्षेत्र के पीएम आवास के 345 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. एक-एक पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.
समारोह में ये थे माैजूद
समारोह में केनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक एसके श्रीवास्तव, बैंक ऑफ इंडिया आइटीआइ शाखा के प्रबंधक विशाल कुमार, आवास योजना के नोडल पदाधिकारी एके मिश्रा, टाउन प्लानर आलोक नारायण, राहुल कुमार, अनुज शंकर, पार्षद कौशल राय, पूर्व पार्षद राजकिशोर पोद्दार सहित पीएम आवास के सुपरवाइजर व निगम के अन्य कर्मी मौजूद थे.
बाजार समिति में 22 लाख रुपये से बने सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन
चास बाजार समिति परिसर में निगम की ओर से 22 लाख रुपये से बनवाये गये सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन मेयर ने रविवार को किया. वार्ड-18 स्थित शिवपुरी कॉलोनी महतो बांध के पास विकास केंद्र सह सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी किया गया. इसके निर्माण पर निगम की ओर से करीब 29 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें