सड़क हादसों में एक युवक की मौत, आठ हुए घायल

तलगड़िया/चास/पेटरवार : सियालजोरी, चास और पेटरवार क्षेत्र में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गयी और आठ लोग घायल हो गये. सियालजोरी थाना क्षेत्र में तलगड़िया बांधडीह दास टोला के समीप शनिवार की रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसरडीह के रिजवान अंसारी (28 वर्ष) की मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 8:43 AM

तलगड़िया/चास/पेटरवार : सियालजोरी, चास और पेटरवार क्षेत्र में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गयी और आठ लोग घायल हो गये. सियालजोरी थाना क्षेत्र में तलगड़िया बांधडीह दास टोला के समीप शनिवार की रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसरडीह के रिजवान अंसारी (28 वर्ष) की मौत हो गयी.

इधर, चास थाना क्षेत्र के विस्थापित चौक के पास रविवार को विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक (सीजी 04 जीबी-5528) की चपेट में आने से बाइक चालक कुशलबंधा साइड निवासी दिलीप तुरी और उसके रिश्तेदार डब्लू तुरी गंभीर रूप से घायल हो गये.
पेटरवार-रामगढ़ पथ पर चरगी पंचायत के अंबागढ़ा पुल के पास रविवार को करीब 11 बजे दिन में एक अनियंत्रित बोलेरो पिकअप वैन ने दो बाइक सहित एक कार में जोरदार टक्कर मार दी. इससे एक बच्चा सहित छह लोग जख्मी हो गये.

Next Article

Exit mobile version