22-23 को कई ट्रेनों के रूट में बदलाव

बालीडीह : बराकर में 19 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चलने के कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. बाबाधाम एक्सप्रेस 13320 शनिवार को धनबाद तक ही चली. बाबाधाम एक्सप्रेस 13319 देवघर से रविवार को धनबाद से रांची लौटेगी. वहीं 22 जुलाई मंगलवार को 17008 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2014 5:26 AM

बालीडीह : बराकर में 19 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चलने के कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. बाबाधाम एक्सप्रेस 13320 शनिवार को धनबाद तक ही चली. बाबाधाम एक्सप्रेस 13319 देवघर से रविवार को धनबाद से रांची लौटेगी. वहीं 22 जुलाई मंगलवार को 17008 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस दरभंगा से दो घंटे विलंब से खुलेगी.

गाड़ी संख्या 53061 बर्धमान-हटिया पैसेंजर 22 जुलाई को आसनसोल तक ही चलेगी. दूसरी ओर गाड़ी संख्या 53062 हटिया से वर्दमान जाने वाली गाड़ी आसनसोल तक चलेगी. गाड़ी संख्या 18627 तथा 18628 हावड़ा-रांची इंटरसिटी का रूट डायवर्ट किया गया है. इंटरसिटी बोकारो, धनबाद तथा आसनसोल को बाइपास कर खड़गपुर, टाटा, चांडिल, कोटशिला, मूरी हो कर चलेगी.

Next Article

Exit mobile version