भोजपुरिया परिवार से मिला है प्यार
बोकारो : भोजपुरिया परिवार का ऋणी हूं. परिवार के लोगों ने जो मुङो सहयोग, प्यार व सम्मान दिया है, उसे कभी नहीं भुला पाऊंगा. परिवार के लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं. जब भी, जहां भी परिवार को मेरी जरूरत पड़ेगी, वहां आसानी से उपलब्ध रहूंगा. ये बातें सांसद पीएन सिंह ने शनिवार को […]
बोकारो : भोजपुरिया परिवार का ऋणी हूं. परिवार के लोगों ने जो मुङो सहयोग, प्यार व सम्मान दिया है, उसे कभी नहीं भुला पाऊंगा. परिवार के लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं. जब भी, जहां भी परिवार को मेरी जरूरत पड़ेगी, वहां आसानी से उपलब्ध रहूंगा. ये बातें सांसद पीएन सिंह ने शनिवार को भोजपुरिया परिवार के लोगों को संबोधित करते हुए कही.
बोकारो भोजपुरिया परिवार की ओर से शनिवार की शाम सांसद पीएन सिंह का अभिनंदन समारोह किया गया. आयोजन सिटी सेंटर सेक्टर-4 स्थित मानसरोवर में हुआ. कार्यक्रम में भोजपुरिया परिवार से जुड़े दर्जनों लोग उपस्थित थे. सभी ने सांसद के क्रिया-कलाप व व्यवहार कुशलता की सराहना की. कहा : सांसद हमारे बीच के हैं.
सुख-दु:ख के साथी : बोकारो भोजपुरिया परिवार के अध्यक्ष डीएन राय व महामंत्री वीरेंद्र सिंह ने सांसद श्री सिंह को बोकारो की जनता के सुख-दुख का साथी बताया. कहा : श्री सिंह अपनी कार्यकुशलता के कारण हीं क्षेत्र से दोबारा सांसद चुने गये हैं. पिछले कार्यकाल में जो विकास का काम अधूरा था, वह अब पूरा होगा. बोकारो की जनता की समस्या दूर होगी.
सशक्त होगा संगठन : इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर भोजपुरिया परिवार के सदस्य सह दी सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव रंगनाथ उपाध्याय ने सांसद श्री सिंह की आगवानी की. श्री उपाध्याय ने कहा : भोजपुरिया परिवार संगठन को सशक्त बनाया जायेगा. संगठन से युवाओं को अधिक-से-अधिक संख्या में जोड़ा जायेगा.