पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजूरा गांव निवासी दुखु महतो के पुत्र राजेश कुमार महतो (25 वर्ष) का शव बुधवार को सिंहपुर पंचायत के करमा (शंकरडीह) गांव में पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई ब्रजेश कुमार महतो ने प्राथमिकी दर्ज कराते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2019 8:33 AM

कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजूरा गांव निवासी दुखु महतो के पुत्र राजेश कुमार महतो (25 वर्ष) का शव बुधवार को सिंहपुर पंचायत के करमा (शंकरडीह) गांव में पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के भाई ब्रजेश कुमार महतो ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि प्रेम प्रसंग के कारण शंकरडीह (डुमरियाटांड़) निवासी नित्यानंद महतो और उनके पुत्र शेखर महतो ने अन्य लोगों के साथ मिल कर राजेश की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया.
इधर, कसमार थाना प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. राजेश का प्रेम-प्रसंग नित्यानंद महतो की पुत्री के साथ करीब एक वर्ष से चल रहा था. राजेश उसके साथ विवाह करना चाहता था. इस बीच युवती के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. राजेश ने युवती को घर से भागने की सलाह दी, लेकिन इसके लिए वह तैयार नहीं हुई.
युवती ने भी इस बात को स्वीकार किया है. राजेश ने करमा गांव के अपने एक मित्र को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर प्यार में अपनी विफलता का उल्लेख करते हुए कहा था कि वह अब जीना नहीं चाहता. वह उस युवती के घर के सामने ही अपनी जान दे देगा.
15 दिन बाद खुले मंदिर के पट, बंटा महाप्रसाद

Next Article

Exit mobile version