वृद्धा ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
बोकारो: सेक्टर 12 डी के आवास संख्या 2147 निवासी विधवा सुखदा देवी (70 वर्ष) ने अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका स्वर्गीय सहदेव चंद्र दास की पत्नी थी. घटना की जानकारी शाम के समय पुत्र कन्हाई दास को तब मिली जब वह ड्यूटी से लौट कर घर आया. घर का दरवाजा […]
बोकारो: सेक्टर 12 डी के आवास संख्या 2147 निवासी विधवा सुखदा देवी (70 वर्ष) ने अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका स्वर्गीय सहदेव चंद्र दास की पत्नी थी. घटना की जानकारी शाम के समय पुत्र कन्हाई दास को तब मिली जब वह ड्यूटी से लौट कर घर आया. घर का दरवाजा बंद था.
काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की आंशका से लोगों ने दरवाजा तोड़ा. घर के भीतर सुखदा देवी पंखे के सहारे लटक रही थी. पुलिस के अनुसार, सुखदा देवी बीमारी की दवा लेती थी. बीमारी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है. घटना के समय घर में सुखदा देवी अकेली थी.
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 12 पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में ले लिया. सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जायेगा.