चंदनकियारी : सृष्टि बचाने के लिए जल संचयन जरूरी : अमर
चंदनकियारी : जल शक्ति अभियान के तहत रविवार को जिले भर में कार्यक्रम हुए. चंदनकियारी प्रखंड के बोआडूंगरी में आयोजित श्रमदान व पौधारोपण कार्यक्रम में मंत्री अमर कुमार बाउरी ने हिस्सा लिया और कई पौधे लगाये. उन्होंने जल संचयन के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को क्रियान्यवन के लिए सहयोग करने का आह्वान […]
चंदनकियारी : जल शक्ति अभियान के तहत रविवार को जिले भर में कार्यक्रम हुए. चंदनकियारी प्रखंड के बोआडूंगरी में आयोजित श्रमदान व पौधारोपण कार्यक्रम में मंत्री अमर कुमार बाउरी ने हिस्सा लिया और कई पौधे लगाये.
उन्होंने जल संचयन के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को क्रियान्यवन के लिए सहयोग करने का आह्वान आम लोगों से किया. कहा कि मानव अस्तित्व और सृष्टि को बचाने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने और जल संचयन की आवश्यकता है. यह सामूहिक प्रयास से ही संभव है.
इस अभियान को आंदोलन का रूप देकर सफल बनाना है. मौके पर डीआरडीए निदेशक सादत अनवर, परियोजना पदाधिकारी रूपेश तिवारी, बीडीओ रवींद्र कुमार गुप्ता, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित थे.
इसके अलावा कालिकापुराण पंचायत में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष लोकेश साहनी, उपाध्यक्ष सागर लाल महथा, उप प्रमुख चंचला देवी, बाबुजोर बोगुला में सांसद प्रतिनिधि निमाई महथा व विधायक प्रतिनिधि बिनोद गोराई ने पौधारोपण और 30340 मॉडल योजना की शुरुआत की. पंचायतों में मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्यों ने श्रमदान किया.
बोकारो. स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण संस्थान की ओर से कैंप-2 स्थित साइबर थाना कैंपस में पौधरोपण किया गया. एसपी पी मुरुगन, डीडीसी रवि रंजन मिश्र, संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, सचिव रमण ठाकुर, मृणाल चौबे, विनय योग, गौरी शंकर, बबलू पांडेय, विजय प्रसाद गुप्ता, महेश ओझा, अभय कुमार गोलू, पप्पू चौबे, दिनेश्वर सिंह, प्रो एसपी सिंह, रवि रंजन दुबे, अजीत कुमार झा, वीएन बनर्जी, ललन प्रसाद, अविनाश दुबे, सरोज शर्मा आदि मौजूद थे.
चास-बोकारो ज्वेलरी एसो. के बैनर तले सेक्टर-9 आलोक मैदान में 60 पौधे लगाये गये. सुभाष चंद्र, सुबोध, चंचला देवी, सुमन, बेबी, कुंदन सिंह, अखिलेश, धर्मवीर गुप्ता, राजू कुमार, संजय सोनी आदि मौजूद थे.
दिशोम जाहेर गढ़, सेक्टर-4 में दिशोम सांवता संवार मंच, बोकारो की ओर पौधरोपण किया गया. नायके बाबा जगरनाथ मुर्मू आदि शामिल थे.
कसमार. कसमार प्रखंड की सभी 15 पंचायतों में श्रमदान कर पंचायत प्रतिनिधियों व सरकारी अधिकारियों ने जल संचयन व सरंक्षण योजना की शुरुआत की.
मुरहुलसुदी पंचायत के सूदी स्थित आम बागान में स्थानीय मुखिया पटेल राम महतो , उपमुखिया अखिलेश्वर मुंडा व जनसेवक शिवचरण सोरेन ने श्रमदान किया. खैराचातर में पौधरोपण का भी कार्यक्रम किया गया.
इस दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, बीडीओ मोनिया लता, सीओ प्रदीप कुमार, प्रखंड प्रमुख विजय किशोर गौतम, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, सिकंदर कपरदार, जगदीश महतो, ज्योत्सना झा, गुड़िया देवी, प्रतिमा देवी आदि मौजूद थे.
जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड के सभी पंचायतों में श्रमदान किया गया. गायछंदा पंचायत स्थित उवि पथुरिया में हुए कार्यक्रम हुआ. डीपीएलआर के डायरेक्टर में पीएन मिश्रा व जीप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने पौधरोपण किया.
अधिकारियों, जनप्रतिनिधि और अन्य ने श्रमदान कर तालाब, डोभा, नदी आदि की सफाई की. बीडीओ सदानंद महतो, उप प्रमुख रमाकांत महतो, सुनील मंडल, जिप सदस्य सुनीता टुडू, मुखिया सोनी कुमारी, आजसू प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र महतो, दीपक बनर्जी, वकील अंसारी मौजूद थे.