मैंने मिल्खा सिंह की नकल नहीं की

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में महान खिलाड़ी मिल्खा सिंह की भूमिका निभा रहे अभिनेता फरहान अख्तर का कहना है कि इस प्रतिष्ठित किरदार को निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी थी और उन्होंने इस धावक की नकल करने की कोशिश नहीं की. फरहान ने एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘इस तरह की भूमिका करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में महान खिलाड़ी मिल्खा सिंह की भूमिका निभा रहे अभिनेता फरहान अख्तर का कहना है कि इस प्रतिष्ठित किरदार को निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी थी और उन्होंने इस धावक की नकल करने की कोशिश नहीं की.

फरहान ने एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘इस तरह की भूमिका करने के लिए आपको उस किरदार की व्याख्या करनी पड़ती है क्योंकि आप किसी का रुप धारण करना या फिर उसकी नकल करना नहीं चाहते. आपको खुद को वह किरदार बनना पड़ता है और इसके लिए आप खुद वह इंसान बनने लगते हैं. मैंने इसी पक्ष पर ध्यान दिया.’’इस बड़े प्रोजेक्ट पर काम करते हुए फरहान ने ‘फ्लाइंग सिंह’ से मुलाकात की और उन्हें काफी करीब से समझा.

फरहान ने कहा, ‘‘मेरी उनसे कुछ मुलाकातें हुईं, जिनमें मैंने उन्हें उनके जीवन के बारे में बताते हुए सिर्फ सुना. मैंने उनसे कोई विशेष सवाल नहीं किए. किसी को जब आप उसके जीवन के बारे में बात करते हुए सुनते हैं तो आप जान पाते हैं कि किस तरह उनकी आंखें भर आती हैं, उनकी मुस्कान कितनी बड़ी है और किसी से बातचीत करते हुए उनकी भावभंगिमाएं कितनी सहज रहती हैं. इस तरह आप चीजें चुनते हैं और अभिनय के दौरान उनपर गौर करते हैं.’’

Next Article

Exit mobile version