कर्मचारियों की कमी से कार्य प्रभावित

बोकारो: जिला परिवहन कार्यालय में कर्मचारियों की कमी के कारण काम प्रभावित हो रहा है. दिन ब दिन यहां लंबित पड़े काम की संख्या बढ़ती जा रही है. इसका सीधा असर राजस्व वसूली पर पड़ रहा है. परिवहन कार्यालय के राजस्व वसूली का सबसे मुख्य काम वाहनों का रजिस्ट्रेशन है. इसमें हो रही देरी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 10:33 AM

बोकारो: जिला परिवहन कार्यालय में कर्मचारियों की कमी के कारण काम प्रभावित हो रहा है. दिन ब दिन यहां लंबित पड़े काम की संख्या बढ़ती जा रही है. इसका सीधा असर राजस्व वसूली पर पड़ रहा है. परिवहन कार्यालय के राजस्व वसूली का सबसे मुख्य काम वाहनों का रजिस्ट्रेशन है.

इसमें हो रही देरी के कारण वाहन मालिक बोकारो छोड़ कर दूसरे जिला का रुख कर रहे हैं. परिवहन कार्यालय में वाहनों मालिकों का लगभग 80 लाख रुपया टैक्स के एवज में बकाया है. स्थानीय परिवहन कार्यालय में वाहनों के रजीस्ट्रेशन से संबंधित लगभग 15 सौ आवेदन एक माह से भी अधिक समय से लंबित पड़ा है. ड्राइविंग लाइसेंस का लगभग 600 आवेदन गत तीन माह से पेंडिंग है.

इंटरनेट फेल व कर्मचारियों की कमी का बहाना : कार्यालय में केवल वाहनों के स्थानांतरण का काम अप टू डेट है. कार्य के लंबित होने का कारण पूछने पर परिवहन कार्यालय के कर्मचारी इंटरनेट फेल होने व कर्मचारियों की कमी होने की बात कह अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. परिवहन कार्यालय में कर्मचारियों की काफी कमी है. यहां प्रधान सहायक के एक, सहायक के पांच व आदेशपाल के दो स्वीकृत पद हैं. कार्यालय में केवल दो आदेश पाल की नियुक्ति की गयी है. सहायक व प्रधान सहायक के सभी छह पद रिक्त पड़े हैं. समाहरणालय में पदस्थापित पंचायती राज पदाधिकारी के प्रधान सहायक को परिवहन कार्यालय में प्रधान सहायक के पद का प्रभार दिया गया है. प्रधान सहायक के पंचायती राज पदाधिकारी के कार्यालय में कार्यरत होने के कारण वह आधा समय ही परिवहन कार्यालय को दे पाते हैं. सहायक के पद पर समाहरणालय के एक कर्मचारी की नियुक्ति की गयी है.

कर्मचारी की कमी के कारण सर्टिफिकेट केस व राजस्व वसूली का काम बाधित है. कुछ दिनों में सर्टिफिकेट केस से संबंधित मामले में सभी वाहन मालिकों को नोटिस भेज कर राजस्व वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.

जयदीप तिग्गा, डीटीओ, बोकारो

Next Article

Exit mobile version