स्कूलों में बहाल होगी स्पीड पोस्ट की सुविधा

बोकारो: चास-बोकारो के स्कूलों में स्पीड पोस्ट की सुविधा बहाल होगी. रक्षाबंधन के मौके पर डाक घर ने यह पहल की है. पश्चिम अनुमंडल बोकारो के सहायक डाक अधीक्षक अमित कुमार ने इससे संबंधित एक पत्र सोमवार को चास-बोकारो के स्कूलों को लिखा है. पत्र में स्पीड पोस्ट के बारे में विस्तृज जानकारी दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 10:33 AM

बोकारो: चास-बोकारो के स्कूलों में स्पीड पोस्ट की सुविधा बहाल होगी. रक्षाबंधन के मौके पर डाक घर ने यह पहल की है. पश्चिम अनुमंडल बोकारो के सहायक डाक अधीक्षक अमित कुमार ने इससे संबंधित एक पत्र सोमवार को चास-बोकारो के स्कूलों को लिखा है.

पत्र में स्पीड पोस्ट के बारे में विस्तृज जानकारी दी गयी है. पत्र के माध्यम से श्री कुमार ने स्कूल प्रबंधन से इसका प्रचार-प्रसार बच्चों के बीच करने की अपील की है. कहा है : स्कूल प्रबंधन 25 जुलाई से 02 अगस्त के बीच का कोई एक दिन निर्धारित कर डाक विभाग को सूचित करें. उस दिन विभाग के दो-तीन कर्मी स्कूल जायेंगे और स्पीड पोस्ट बुक करेंगे.

लाभान्वित होंगी छात्राएं : सेक्टर-2 स्थित प्रधान डाक घर के डाकपाल सोमनाथ मित्र ने सोमवार को बताया : राखी के मौके पर डाक घर की ओर से स्कूल में स्पीड पोस्ट की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. ताकि बहनों को अपने भाई को राखी भेजने में सुविधा हो. इस सुविधा से स्कूल की छात्राएं लाभान्वित होंगी.

कोर बैकिंग 15 अगस्त के पहले : प्रधान डाक घर में कोर बैकिंग की सुविधा 15 अगस्त के पहले बहाल हो सकती है. इससे संबंधित सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. शनिवार को डाक घर कोर बैकिंग को लेकर मॉक टेस्ट किया गया. यह जानकारी प्रधान डाक घर बोकारो के जनसपंर्क निरीक्षक परशुराम दास ने दी.

Next Article

Exit mobile version