विधायक ने की बोकारो में एम्स बनाने की मांग

बोकारो: बोकारो विधायक समरेश सिंह ने स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार को पत्र भेजा है. इसमें बोकारो जिले में एम्स खोलने की मांग की है. श्री सिंह ने कहा है कि झारखंड की राजधानी रांची में पहले से ही एम्स की तर्ज पर अपोलो सहित दर्जन भर बेहतरीन अस्पताल चल रहे हैं. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 10:34 AM

बोकारो: बोकारो विधायक समरेश सिंह ने स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार को पत्र भेजा है. इसमें बोकारो जिले में एम्स खोलने की मांग की है. श्री सिंह ने कहा है कि झारखंड की राजधानी रांची में पहले से ही एम्स की तर्ज पर अपोलो सहित दर्जन भर बेहतरीन अस्पताल चल रहे हैं.

साथ ही रांची में 200 एकड़ जमीन मिलना मुश्किल है. नये विधानसभा भवन के निर्माण के लिए जमीन की दिक्कत हो रही है.

ऐसी स्थिति में एम्स के लिए जमीन मिलना संभव नहीं है. बोकारो जिला प्रशासन के निर्देश पर बोकारो महानगर से 20 किमी दूर चंदनकियारी में जमीन भी चिह्न्ति कर लिया गया है. बोकारो के चिकित्सकों व उनके परिवार के रहने के लिए हाई सोसाइटी भी उपलब्ध है. यह क्षेत्र उग्रवाद से मुक्त है. साथ ही विधायक श्री सिंह ने कहा : एम्स नहीं खुल पाने की स्थिति में केंद्र स्तरीय अस्पताल राम मनोहर अस्पताल दिल्ली की तर्ज पर बोकारो में शुरू की जाये, ताकि लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो सके. दूसरी ओर बोकारो में एम्स खोलने की मांग को लेकर संजय कुमार चौबे, सर्वानंद ओझा, हेमंत कुमार महतो, पार्थ मित्र का एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से दिल्ली में मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version