चास में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण : समरेश

योगीडीह मौजा की 170 एकड़ जमीन का है मामला 350 करोड़ रुपये है इस जमीन की कीमत गठित की है एसआइटी बोकारो : पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चास अंचल के मौजा योगीडीह में 170 एकड़ सरकारी जमीन का अतिक्रमण का मामला उठाया. कहा कि भू-माफिया 350 करोड़ रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2019 2:52 AM

योगीडीह मौजा की 170 एकड़ जमीन का है मामला

350 करोड़ रुपये है इस जमीन की कीमत
गठित की है एसआइटी
बोकारो : पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चास अंचल के मौजा योगीडीह में 170 एकड़ सरकारी जमीन का अतिक्रमण का मामला उठाया. कहा कि भू-माफिया 350 करोड़ रुपये की कीमत वाली इस जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं.
भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री अखिलेश्वर प्रसाद महतो ने मामले को लेकर सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन को 27 जून को लिखित जानकारी दी थी. इसके बाद एसआइटी का गठन भी किया गया. एसआइटी में राजस्व निबंधन व भूमि सुधार के संयुक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद सिंह को अध्यक्ष और प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार उत्तरी छोटा नागपुर हजारीबाग के सचिव प्रभाकर कुमार सिंह व बोकारो के अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता को सदस्य बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version