झारखंड : महुआटांड़ में टांगी से वारकर महिला को मौत के घाट उतारा

महुआटांड़ : झारखंड के बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम महुआटांड़ में एक महिला पर टांगी से कई दफे वारकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे महुआटांड़ निवासी ललिता देवी उर्फ तारो देवी (50) की हत्या की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2019 1:18 PM

महुआटांड़ : झारखंड के बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम महुआटांड़ में एक महिला पर टांगी से कई दफे वारकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे महुआटांड़ निवासी ललिता देवी उर्फ तारो देवी (50) की हत्या की गयी. वह अपनी विधवा बहू के साथ घर में रहती थी.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand : अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर पन्नालाल महतो खूंटी से गिरफ्तार

सूचना मिलने पर सुबह महुआटांड़ के थाना प्रभारी सुकुमार टुडू ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की हत्या की गयी है. मृतका के चेहरे व माथे पर कई बार धारदार हथियार से वार किया गया. पुलिस गंभीरता के साथ प्रारंभिक जांच कर रही है. इधर, खबर है कि पुलिस मृतका की बहू को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए थाने ले गयी है.

Next Article

Exit mobile version