डीवीसी ने बिजली बहाल नहीं की तो आंदोलन करेंगे ग्रामीण
गोमिया : प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के गैरमजरुआ बस्ती की बिजली काटने से ग्रामीणों ने डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है. रविवार को बस्ती के अमर ज्योति युवा केंद्र में ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि एक साजिश के तहत अधिक बिजली बिल […]
गोमिया : प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के गैरमजरुआ बस्ती की बिजली काटने से ग्रामीणों ने डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है. रविवार को बस्ती के अमर ज्योति युवा केंद्र में ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि एक साजिश के तहत अधिक बिजली बिल दिखाकर बस्ती की बिजली काटी गयी है.
प्रबंधन द्वारा दो दिनों के अंदर बिजली बहाल नहीं की गयी तो ग्रामीण सड़क पर उतरेंगे. ग्रामीणों ने बीटीपीएस प्रबंधन पर बिजली बिल नहीं जमा लेने का आरोप भी लगाया. कहा कि हम बिजली बिल जमा करने गये थे, लेकिन संबंधित अधिकारी ने बिल नहीं लेकर बदसलूकी करते हुए भगा दिया. यह न्याय संगत नहीं है. बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.