बोकारो : आजसू पार्टी ने क्वायरी एसीडी का काम बाधित किया, आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित
घाटोटांड : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में अनुकंपा के आधार पर नौकरी कर रही शांति देवी (पति -स्व. धनेश्वर गंझू) को सर्विस हैंड से जेनरल मजदूर करते हुए वेतन बढाने की मांग को लेकर आजसू पार्टी ने मंगलवार को टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के क्वायरी एसीडी व पीसीपी का काम बंद करा दिया. […]
घाटोटांड : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में अनुकंपा के आधार पर नौकरी कर रही शांति देवी (पति -स्व. धनेश्वर गंझू) को सर्विस हैंड से जेनरल मजदूर करते हुए वेतन बढाने की मांग को लेकर आजसू पार्टी ने मंगलवार को टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के क्वायरी एसीडी व पीसीपी का काम बंद करा दिया. आंदोलन का नेतृत्व कर रही आजसू पार्टी नेत्री सह जिप उपाध्यक्ष सरिता देवी व आजसू पार्टी के मांडू विधान सभा प्रभारी तिवारी महतो ने बताया कि बंजी निवासी धनेश्वर गंझू को 1987 में उनके जमीन के बदले टाटा स्टील में पत्रांक डब्लूबीसी/डीएम/5/23 दिनांक 13 सितंबर 1987 के तहत नौकरी मिली थी.
उनको डिवीजन के हवाई अड्डा स्थित 1.76 एकड़ जमीन के बदले नौकरी दिया गया था. वे एफसीओ के पद पर कार्यरत थे. जिनकी मृत्यू 19 फरवरी 2008 को हो गयी. उनकी मृत्यू के उपरांत उनकी पत्नी शांति देवी को अनुकंपा के आधार पर कंपनी द्वारा नौकरी दिया गया. परंतु उसकी बहाली जेनरल मजदूर कैटेगरी 1 में न कर न्यू सीरीज में किया गया. जिसके कारण उसको वेतन कम मिल रहा है.
इसको लेकर टाटा स्टील प्रबंधन को जिप उपाध्यक्ष सरिता देवी द्वारा पत्रांक 3/16 दिनांक 7.5.2016 को पत्र लिखकर इसमें सुधार करने की मांग की गयी. परंतु प्रबंधन द्वारा अभी तक इसमें सुधार नहीं किया गया. बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ा. आंदोलन में मुख्य रूप से कुलेश्वर गंझू, दयानंद गंझू, कैलाश भुईयां, सुरेश अगरिया, मदन महतो, जयकिशोर महतो, हेमलाल महतो, किशुन महतो, फुलचंद गंझू, कलावती देवी सहित दर्जनों आजसू पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे.
आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित
आजसू पार्टी द्वारा शांति देवी के वेतनमान में बढ़ोतरी संबंधी मांग को लेकर किया गया आंदोलन टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा इस मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए 29 जुलाई को वार्ता कराने के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया. बंदी के कारण क्वायरी एसीबी, पीसीपी का काम करीब दो घंटे बाधित रहा.