डीवीसी के पौंड से बंद है छाई उठाव

बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल के नूरीनगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड से गत एक सप्ताह से छाई का उठाव बंद है़ छाई उठाव बंद होने का कारण निविदा में फंड की समाप्ति तथा टेंडर का फाइनल नहीं होना भी बताया जाता है़ बताया जा रहा है कि स्थिति यथावत रही तो पौंड एक सप्ताह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 8:25 AM

बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल के नूरीनगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड से गत एक सप्ताह से छाई का उठाव बंद है़ छाई उठाव बंद होने का कारण निविदा में फंड की समाप्ति तथा टेंडर का फाइनल नहीं होना भी बताया जाता है़ बताया जा रहा है कि स्थिति यथावत रही तो पौंड एक सप्ताह में भर जायेगा.

उठाव के लिए छाई बची रह गयी़
सूत्रों के अनुसार मौजूदा टेंडर में पौंड से छाई रामबिलास उच्च विद्यालय के समीप सीसीएल की बंद खदान में गिरानी थी. स्थानीय ऐश पौंड से स्कूल के समीप बंद खदान की दूरी 12 किलोमीटर ही थी, परंतु बाद में सीसीएल ने खदान में छाई के गिराव पर रोक लगा दी तो बाद में इसे 27 किमी दूर कोनार डैम के समीप गिराया जा रहा था़
टेंडर की समय सीमा 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी़ छाई उठाव में लगे वाहनों के लिए दूरी बढ़ जाने से टेंडर की पूर्व निश्चित राशि समाप्त हो गयी, जबकि उठाव के लिए छाई बची रह गयी़ सूत्रों के अनुसार फंड नहीं रहने से छाई का उठाव एक सप्ताह से बंद है़
एक सप्ताह में भर जायेगा पौंड
सूत्रों के अनुसार डीवीसी के ऐश पौंड से छाई का उठाव बंद होने से पावर प्लांट का ऐश स्लरी वर्तमान में एक नंबर पौंड में गिराया जा रहा है़ एक नंबर पौंड भी आधा भरा हुआ हैं और पौंड में गोल पोस्ट बनाकर स्थानीय बच्चे फुटबॉल खेलते हैं. एक नंबर पौंड में जितनी जगह है उसमें महज एक सप्ताह में ही पौंड भर जायेगा़ दो नंबर पौंड पहले से ही पूरी तरह से भरा हुआ है़
मामला नहीं सलटा तो प्लांट हो सकता है बंद : पीएच
डीवीसी के प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार ने भी कहा कि छाई उठाव का मामला नहीं सलटने पर पावर प्लांट को बंद करना पड़ सकता है. डिप्टी चीफ सिविल अरुण कुमार का कहना है कि छाई उठाव का टेंडर हो चुका है, परंतु टेंडर फाइनल नहीं होने से छाई का उठाव बंद है़. टेंडर फाइनल होते ही छाई का उठाव आरंभ हो जायेगा़

Next Article

Exit mobile version