पीएम को सेल में हुई लूट का विवरण दिया जायेगा : राजेंद्र
बोकारो : सेल प्रबंधन ने साजिश के तहत वेज रिविजन व लीव इनकैशमेंट को अटका कर रखा है. लगातार मजदूरों की सुविधा में कटौती की जा रही है. घाटे को वजह बता कर सारा खेल हो रहा है. यह बात क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कही. रविवार को सेक्टर 09 स्थित […]
बोकारो : सेल प्रबंधन ने साजिश के तहत वेज रिविजन व लीव इनकैशमेंट को अटका कर रखा है. लगातार मजदूरों की सुविधा में कटौती की जा रही है. घाटे को वजह बता कर सारा खेल हो रहा है. यह बात क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कही. रविवार को सेक्टर 09 स्थित संघ कार्यालय में वह पत्रकारों से बात कर रहे थे.
श्री सिंह ने कहा : सेल के विस्तारीकरण व आधुनिकीकरण में 70 हजार करोड़ खर्च किया गया, लेकिन उत्पादन में मात्र आधा मिलियन टन का इजाफा हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेल के विस्तारीकरण में हुए 70 हजार करोड़ की लूट का विवरण दिया जायेगा.
श्री सिंह ने कहा : टाटा व जिंदल ने 50-50 हजार करोड़ रुपया खर्च कर उत्पादन में आठ मिलियन टन का इजाफा किया, जबकि सेल की स्थिति दयनीय है. कहा : बोकारो इस्पात संयंत्र में सीआरएम तीन की हालत खराब है, जबकि इसमें 11 हजार करोड़ रुपया खर्च किया गया है.
बीएसएल के नये सिंटर प्लांट के विस्तारीकरण में 900 करोड़ का बजट है. 80 प्रतिशत बिल की निकासी हो भी गयी है. बावजूद इसके सिंटर का पूरा कॉलम भी खड़ा नहीं हुआ है. कोक ओवन 08 नंबर बैटरी का 400 करोड़ रुपया का काम अधर में है.
स्लैग बेचने में भी खेल : श्री सिंह ने कहा : जेपी सीमेंट के साथ ज्वाइंट वेंचर के साथ ब्लास्ट फर्नेंस के स्लैग को 400 रुपया प्रति टन दिया जाता था. सेल व जेपी सीमेंट ने अपना शेयर डालमिया को बेच दिया, फिर भी स्लैग की कीमत 400 रुपया प्रति टन ही है. जबकि बाजार में स्लैग का भाव 1600 रुपया प्रति टन है.
इस हिसाब से बीएसएल प्रबंधन प्रति वर्ष 150 करोड़ रुपये की बंदरबांट कर रहा है. श्री सिंह ने कहा : एक जमाने में बोकारो जेनरल अस्पताल बिहार, ओड़िशा, निकटतम बंगाल का सबसे अच्छा अस्पताल था, लेकिन भ्रष्टाचार व लूट के कारण यह हेल्थ सेंटर में तब्दील हो गया है.
प्रदर्शन 02 अगस्त को : श्री सिंह ने कहा : 19 सूत्री मांग को लेकर 02 अगस्त को एडीएम भवन के समक्ष प्रदर्शन होगा. सरकार से सेल में हो रही लूट की सीबीआई जांच की मांग की जायेगी. मौके पर आरके सिंह, रमेश राय, शंभु, इरफान, रामलाल, एससी कुंभकार, अनिल तिवारी, संजय कुमार सुमन, रमेश कुमार, शशिभूषण, जितेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, देव कुमार, संतोष रजक, अमरजीत सिंह, अरुण सिंह, अमर बोराल, दुर्गेश कुमार, अखिलेश सिंह व अन्य मौजूद थे.